Display Partner

As

You May Like

As

आपकी LPG सब्सिडी में हो रही है पैसे आने की दिक्कत, तो ऐसे कर सकते हैं चेक

इस पोस्ट के steps फॉलो करके आप यह भी जान पाएंगें की आपकी गैस सब्सिडी कौन से बैंक अकाउंट में जा रही है आजकल एलपीजी ग्राहकों को गैस सब्सिडी डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में डाली जाती है ताकि भ्रष्टाचार कम किया जा सके. Indane इंडेन कंपनी भी अपने ग्राहकों की सब्सिडी उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट क्रेडिट करती 


यदि आप Indane का LPG इस्तेमाल कर रहे हो और आपके मन में यह सवाल है की इंडियन गैस की सब्सिडी कितनी आती है? इंडेन गैस सब्सिडी रेट क्या है? इंडेन गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे? गैस सब्सिडी कैसे चेक करे मिल रही है या नहीं? या फिर आपके अकाउंट में इंडियन गैस की सब्सिडी जा रही है या नही, यह पता लगाने के लिए आपको नीचे दिए गये steps फ़ॉलो करने होंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से इंडेन गैस सब्सिडी (Indane Gas subsidy) चेक कर सकते है.

बस कंडक्टर के लिए निकली बम्पर भर्तियाँ, बेरोजगार जल्दी करें आ


Indane Gas Subsidy कैसे चेक करें?

इंडेन गैस सब्सिडी ऑनलाइन चेक करने का यह तरीका सबसे अच्छा है यदि आपको भी इंडियन गैस की सब्सिडी नहीं मिल रही है तो निम्न दी गई Step by Step प्रोसेस को फॉलो करें, जिसकी मदद से आप Indane Gas Subsidy Online Check कर सके.
Step 1: सबसे पहले आप MyLPG.in की वेबसाइट अपने कंप्यूटर या मोबाइल में ओपन करें…
Step 2: वेबसाइट पूरी तरह खुलने के बाद Indane इंडेन गैस के सिलिंडर पर click करें…जिससें दूसरा पेज ओपन होगा.
Step 3: उसकेबाद वहा दिए गए Give Feedback नामके ऑप्शन पर क्लिक करें…

Step 4: पेज पूरी तरह ओपन हो जानें के बाद वहा मौजूद LPG वाले बटन पर क्लिक करें…
Step 5: वहा क्लिक करने पर एक पॉपअप बॉक्स खुलेगा जिसमें image में दिखाए जाने के समान “Gas Subsidy” लिखें. और Proceed बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े…
Step 6: next पेज ओपन होने के बाद वहाँ दिए गई Subsidy Related (PAHAL) नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐसा करने से दाईं ओर एक दूसरा लिस्ट खुलेगा. जिनमें से आपको Subsidy not received को सेलेक्ट करना है.
Step 7: यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, 1. मोबाइल नंबर और 2. LPG ID. दोनों में से कोई एक डिटेल्स डालकर Submit बटन पर क्लिक करें…
Step 8: बाद में जो पेज ओपन होगा उसमें आपके एलपीजी कनेक्शन की पूरी जानकारी होगी. पेज नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ट्रांजेक्शन का एक टेबल मिलेगा. जिसमें आपकी सब्सिडी यदि चालू होगी तोह कितनी और कौन से बैंक अकाउंट में जा रही है आदि की जानकारी होगी. और यदि आपकी सब्सिडी बंद है तो वहा कोई डिटेल्स नही होगी.
आपकी LPG सब्सिडी में हो रही है पैसे आने की दिक्कत, तो ऐसे कर सकते हैं चेक आपकी LPG सब्सिडी में हो रही है पैसे आने की दिक्कत, तो ऐसे कर सकते हैं चेक Reviewed by Brajmohan on 4:22 AM Rating: 5

No comments:

Comment Me ;)

Good Resource

As
Powered by Blogger.