NEW YORK (12 May, Agency): मंदी के दौर में डेली मार्केट का सिनारियो चेंज हो रहा है. इसी बदलते मार्केट में अपनी इकोनॉमी को दुरूस्त रखने के लिए कंपनियां तेजी से छंटनी कर रही है और लोगों को जॉबलेस बना रही है. मौजूदा मार्केट तो यही कह रहा है. लेकिन इतना होने पर भी कुछ कंपनियां छंटनी के बदले अपनी कंपनी में हुनरमंदों को ही रखने और नई भर्ती करने में इंट्रस्ट ले रही है. ऐसा यहां एक ऑनलाइन रिपोर्ट में कहा गया है.
वाल स्ट्रीट जर्नल की ऑनलाइन रिपोर्ट में कहा गया है कि छंटनी बढ़ने से कंपनियां अन्य कारोबारी यूनिट्स या अन्य जगहों पर हुनरमंद लोगों को ही रख रही हैं.
इस नए तरह के कॉन्सेप्ट में कार्पोरेट सेक्टर की दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम और याहू इंक ने नौकरियों में कटौती शुरु करने के साथ-साथ अपनी दूसरी यूनिट्स में इंप्लाईज की भर्ती भी शुरु कर दी है. कंपनियों में माइक्रोसाफ्ट कार्पोरेशन, इंटरनेशनल बिजनेस मशींस कार्पोरेशन, एटी एंड टी, याहू इंक और टाइम वार्नर समेत अन्य कंपनियां इंप्लाईज की कटौती करने के साथ साथ इनकी भर्ती भी कर रही हैं.एविएशन सेक्टर की अग्रणी कंपनी बोइंग ने वर्ष 2009 के आरंभिक चार महीनों में 3,000 से अधिक इंप्लाईज की छंटनी की है लेकिन इसी बीच उसने डिफेंस यूनिट में 106 इंप्लाईज की भर्ती भी की है.
अच्छा ऑफर
रिपोर्ट में खुलासा किया गया, यह इस बात को भी रेखांकित करता है कि मंदी किस तरह इंप्लाईज को बदल रही है. यानि मंदी उन लोगों के लिए भी अच्छा ऑफर लेकर आई है जिनके पास टैलेंट तो है पर चांस नहीं मिल पा रहा उसे दिखाने का. बड़ी बड़ी कंपनियां ऐसे ही लोगों को एक प्लेटफार्म देने की जुगत में है. इससे कंपनी और टैलेंट रखने वाले व्यक्ति दोनों का फायदा है.
वाल स्ट्रीट जर्नल की ऑनलाइन रिपोर्ट में कहा गया है कि छंटनी बढ़ने से कंपनियां अन्य कारोबारी यूनिट्स या अन्य जगहों पर हुनरमंद लोगों को ही रख रही हैं.
इस नए तरह के कॉन्सेप्ट में कार्पोरेट सेक्टर की दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम और याहू इंक ने नौकरियों में कटौती शुरु करने के साथ-साथ अपनी दूसरी यूनिट्स में इंप्लाईज की भर्ती भी शुरु कर दी है. कंपनियों में माइक्रोसाफ्ट कार्पोरेशन, इंटरनेशनल बिजनेस मशींस कार्पोरेशन, एटी एंड टी, याहू इंक और टाइम वार्नर समेत अन्य कंपनियां इंप्लाईज की कटौती करने के साथ साथ इनकी भर्ती भी कर रही हैं.एविएशन सेक्टर की अग्रणी कंपनी बोइंग ने वर्ष 2009 के आरंभिक चार महीनों में 3,000 से अधिक इंप्लाईज की छंटनी की है लेकिन इसी बीच उसने डिफेंस यूनिट में 106 इंप्लाईज की भर्ती भी की है.
अच्छा ऑफर
रिपोर्ट में खुलासा किया गया, यह इस बात को भी रेखांकित करता है कि मंदी किस तरह इंप्लाईज को बदल रही है. यानि मंदी उन लोगों के लिए भी अच्छा ऑफर लेकर आई है जिनके पास टैलेंट तो है पर चांस नहीं मिल पा रहा उसे दिखाने का. बड़ी बड़ी कंपनियां ऐसे ही लोगों को एक प्लेटफार्म देने की जुगत में है. इससे कंपनी और टैलेंट रखने वाले व्यक्ति दोनों का फायदा है.
हुनर है, तो जॉब है सेफ
Reviewed by Brajmohan
on
1:24 PM
Rating:
narayan narayan
ReplyDeleteपढ़कर अच्छा लगा
ReplyDeleteहिंदी ब्लॉग की दुनिया में आपका स्वागत है...
ReplyDeleteThanks For All Comments
ReplyDelete