Display Partner

As

You May Like

As

ऑन लाइन फ्लर्ट रोकने की कवायद

JAKARTA (21 May, Agency): इंडोनेशिया में मुसलमान धर्मगुरुओं को एक नए तरह की चिंता सताने लगी है. यहां के धार्मिक गुरुओं का कहना है कि सोशल साइट्स के यूज करने से अवैध संबंधों को बढ़ावा मिलेगा. ऑरकुट और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स जबर्दस्त पॉपुलर हैं और देश-दुनिया में अनगिनत लोग इसके मेम्बर हैं. दुनिया के विभिन्न देशों में लोग इन सोशल साइट्स के जरिए आपस में जुड़े हुए हैं. वहीं इंडोनेशिया में मुस्लिम धार्मिक लीडर्स ने इसके लिए कुछ नियम कायदे तय करने की डिमांड की है. ऐसे ही कुछ नियम तय करने के मकसद से दुनिया भर से करीब 700 धार्मिक लीडर व इमाम गुरुवार को इंडोनेशिया मे एकत्र हुए. ये लीडर चाहते हैं कि लोग ऑनलाइन फ्लर्ट या ऐसी दूसरी एक्टिविटीज से बचें जिनसे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स में इजाफा होता है. धार्मिक लीडर्स द्वारा इस तरह की मांग किए जाने से एक नई तरह की बहस छिड़ने की काफी गुंजाइश है. वैसे इन साइट्स के दीवानों में यूथ्स की संख्या काफी है जो अपने दोस्तों से इसके जरिए संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं.
ऑन लाइन फ्लर्ट रोकने की कवायद ऑन लाइन फ्लर्ट रोकने की कवायद Reviewed by Brajmohan on 12:20 PM Rating: 5

No comments:

Comment Me ;)

Good Resource

As
Powered by Blogger.