ब्रिटेन पहले ही वहां पर बच्चों में बढ़ते मोटापे से परेशान है. यहां पर 5 से 13 साल का हर तीसरा बच्चा मोटापे से परेशान है. इस बीच एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि यहां पर हर साल एक बच्चा भारी मात्रा में जंक फूड कंज्यूम करता है. इसको देखते हुए अगर इस जेनरेशन को जंक फूड जेनरेशन कहा जाए तो कोई भी अतिशयोक्ति नहीं होगी. हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि इस रिपोर्ट के बावजूद गवर्नमेंट उस वॉचडॉग को हटाने जा रही है जो पिछले एक दशक से जंक फूड कंपनीज को रेगुलेट करने का काम कर रही थी. 2000 में जब यह खबर आई थी कि बड़ी संख्या में लोग फूड बॉर्न डिजीज की वजह से मर गए.
उधर कुछ दिन पहले ही डॉक्टर्स ने कहा था कि इन फूड्स पर फैट टैक्स लगा देना चाहिए और पैकेट्स पर सिगरेट स्टाइल में वॉर्निग भी चस्पा होनी चाहिए कि किस फूड का ज्यादा सेवन नुकसान देह हो सकता है. बगल में दिए गए टेबल में दिखाया गया है बच्चे किस रूप में कितना जंक फूड खा रहे हैं.
उधर कुछ दिन पहले ही डॉक्टर्स ने कहा था कि इन फूड्स पर फैट टैक्स लगा देना चाहिए और पैकेट्स पर सिगरेट स्टाइल में वॉर्निग भी चस्पा होनी चाहिए कि किस फूड का ज्यादा सेवन नुकसान देह हो सकता है. बगल में दिए गए टेबल में दिखाया गया है बच्चे किस रूप में कितना जंक फूड खा रहे हैं.
जंक फूड जेनरेशन
Reviewed by Brajmohan
on
5:07 AM
Rating:
No comments:
Comment Me ;)