Display Partner

As

You May Like

As

सेव द टाइगर

HAMILTON (17 March): मास्टर ब्लास्टर सचिनतेंदुलकर अपोनेंट्स टीम के बॉलर्स केखिलाफ जितने बेरहम हैं उतना हीएनीमल्स के लिए उनके दिल में रहमभी है. इसका एग्जांपल तब मिला जबसचिन ने मंगलवार को सेव टाइगरप्रोजेक्ट में मदद करने का बीड़ाउठाया. तेंदुलकर ने मंगलवार कोइंडियन टीम के सेव टाइगर बैनरपर साइन करते हुए कहा कि सिर्फ मैंही नहीं बल्कि पूरी टीम इंडिया तेजी सेलुप्त हो रही इस प्रजाति को बचाने कीहरसंभव मदद करेगी. उन्होंने कहा किटाइगर्स की लगातार घटती संख्याचिंता का विषय है. सदी की शुरुआत मेंइंडिया में करीब 40 हजार टाइगर थेलेकिन आज सिर्फ 1700 बचे हैं. हमहर महीने कम से कम एक बाघ खो रहेहैं. बाघों के शिकार की बढ़ती संख्याभी चिंता का सबब है. सचिन ने कहाकि जब मैं छोटा था तब मुझे बतायागया था कि डाइनासोर नाम का एकएनीमल होता था. कल शायद हमआने वाली पीढ़ी को टाइगर के बारे मेंऐसे ही बताएंगे.


यह सामग्री http://www.inext.co.in/epaper/default.aspx से ली हैं।
सेव द टाइगर सेव द टाइगर Reviewed by Brajmohan on 10:04 AM Rating: 5

No comments:

Comment Me ;)

Good Resource

As
Powered by Blogger.