Truly spiritual

i next reporter
  KANPUR (22 April):
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां लोगों के पास एक-दूसरे तक के लिए वक्त नहीं है. वहीं शहर में एक अपार्टमेंट ऐसा भी है जहां ट्रेडिशनल वैल्यूज और स्प्रिच्युएलिटी से जुड़ी बातें काफी मायने रखती हैं. हम बात कर रहे हैं तिलक नगर के एल्डोराडो अपार्टमेंट की. इस अपार्टमेंट के लोगों ने एक मंदिर समिति बनाई है और 22-28 अप्रैल तक लाजपत भवन में श्रीमद्भगवत कथा का आयोजन किया है.
  गणेश पूजन के बाद शोभायात्रा
  फ्राइडे मॉर्निग सात बजे सबसे पहले अपार्टमेंट में गणेश पूजन हुआ. पूजन के बाद नौ बजे से शोभा यात्रा निकाली गई. मोतीझील से निकाली गई शोभा यात्रा में सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. महिलाएं जहां सिर पर कलश रखकर आगे-आगे चल रही थीं. पालकी में सवार राधा-कृष्ण की मूर्तियां यात्रा की शोभा थीं. मोतीझील से शुरू यात्रा लाजपत भवन पर जाकर खत्म हुई. वहां शाम को श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया. स्वामी श्री अखंडानंद सरस्वती जी महाराज ने भगवत कथा की महिमा का बखान किया. उन्होंने भागवत महात्मय नारद चरित्र व शुक्रदेव आगमन के बारे में प्रवचन सुनाए. इतना ही नहीं, आजकल के जीवन से जुड़े पहलुओं पर भी बड़े प्रैक्टिकल तरीके से रोशनी डाली. इस अवसर पर सोसाइटी के सेक्रेटरी दिलीप अग्रवाल समेत संजय हिम्मतरामका, किशोर वकील, रवि चौधरी, सोमेन्द्र प्रकाश गुप्ता, हरीश ओमर, नारायण सुल्तानिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
Truly spiritual Truly spiritual Reviewed by Brajmohan on 1:45 AM Rating: 5

No comments:

Comment Me ;)

Powered by Blogger.