फुटबाल सी उछली DTH और केबिल कनेक्शनों की संख्या

फीफा व‌र्ल्ड कप का जादू कानपुराइट्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. स्पो‌र्ट्स लवर्स इस फास्ट और एक्शन पैक्ड गेम को एंज्वॉय करने का चांस मिस नहीं करना चाहते. इसे फुटबाल की दीवानगी ही कहेंगे जो पिछले दो महीनों में डीटीएच और केबल कंज्यूमर्स की संख्या डेढ़ गुना तक बढ़ गई है.
फीफा फीवर
मनोरंजन कर विभाग के आंकड़ों के अनुसार सिटी में 27,127 डीटीएच और 1.54 लाख केबल कंज्यूमर्स हो गए हैं, जबकि लास्ट फाइनेंशियल इयर में डीटीएच कंज्यूमर्स 21,012 और 1.10 लाख केबल कंज्यूमर्स थे. कंज्यूमर डीटीएच सर्विस को ज्यादा प्रेफर कर रहा है. इसकी मुख्य वजह है केबल की तुलना में ज्यादा चैनल्स. डिप्टी कमिश्नर राम संवारे ने बताया कि केबल की तुलना में डीटीएच सर्विस लाइफ टाइम होती है. जिसे कहीं भी मूव कराया जा सकता है. दूसरा, रिचार्ज कूपन के माध्यम से मनमाफिक रिचार्ज फैसिलिटी लोगों को पसंद आ रही है. पब्लिक को अट्रेक्ट करने के लिए कुछ कंपनियों ने डिश एंटीना और सेट टाप बॉक्स के दाम घटा दिये हैं. जबकि कई कंपनियां कुछ चैनल्स के लिए फ्री रिचार्ज की सुविधा मुहैया करा रही हैं. जवाहर नगर, गुमटी, गुरूदेव पैलेस, आर्य नगर, आचार्य नगर, जूही, लाजपत नगर, विनायकपुर आदि इलाकों में कुछ केबल ऑपरेटर्स ने व‌र्ल्ड कप तक मंथली रेंटल तक घटा दिया है.
फुटबाल सी उछली DTH और केबिल कनेक्शनों की संख्या फुटबाल सी उछली DTH और केबिल कनेक्शनों की संख्या Reviewed by Brajmohan on 5:20 AM Rating: 5

No comments:

Comment Me ;)

Powered by Blogger.