इनफारमेशन टेक्नालॉजी किस तरह लोगों को प्रभावित कर रही है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि अमेरिका में मोबाइल फोन का यूज करने वालों ने 2009 में 1.5 खरब एसएमएस भेज डाले. एक वायरलेस इंडस्ट्री ट्रेड ग्रुप सीटीआईए ़ द वायरलेस एसोसिएशन के डेटा के अनुसार, 2009 की दूसरी हाफ इयरली में एवरेज पांच अरब मैसेज हर दिन भेजे गए. सीटीआईए ने अपने हाफ इयरली सर्वे में बताया है कि एसएमएस दिनों दिन पॉपुलर होते जा रहे हैं. 2009 के आखिरी छह महीनों में 822 अरब से अधिक मैसेज इधर से उधर हुए. इस तरह साल के आखिर में हर दिन करीब पांच अरब संदेश सेंड किए गए. सीटीआईए के अनुसार, 2009 के दौरान विभिन्न सर्विस प्रोवाइडरों के नेटवर्कों पर 1.5 खरब से अधिक मैसेज भेजे जाने की खबर है. वायरलेस कन्ज्यूमर्स ने भी अपने अपने मोबाइल डिवाइसिज से पिक्चर्स और मल्टीमीडिया मैसेज भेजे हैं. 2009 के लास्ट छह माह के दौरान 24. 2 अरब एमएमएस भेजे जाने की खबर है. यह संख्या 2008 की इसी अवधि की संख्या की तुलना में दोगुनी से अधिक है. 2008 की इसी अवधि में केवल 9.3 अरब एमएमएस भेजे गए थे.