i next reporter
KANPUR (3 Oct): सेंट्रल गवर्नमेंट ने सिटी के स्टूडेंट्स को दीपावली का तोहफा दिया है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और यूपीटीयू से एफीलिएटिड शहर के कई इंजीनियरिंग कॉलेजों सहित यूनिवर्सिटी के 46 डिग्री कॉलेजों में बीएसएनएल दस-दस ब्राडबैंड लाइनें बिछा रहा है. इसके माध्यम से जहां ये संस्थान व कॉलेज नेशनल नॉलेज नेटवर्क से जुड़ जाएंगे, वहीं 24 घंटे इंटरनेट व वर्चुअल क्लासेज भी होंगी. शहर के छात्र आईआईटी व एम्स जैसे संस्थानों के प्रोफेसरों के लेक्चर्स देख-सुन सकेंगे. शनिवार को यूनिवर्सिटी में हुई मीटिंग में बीएसएनएल अधिकारियों ने बताया कि कई प्राइवेट कॉलेजों व संस्थानों में तो सर्वे के बाद लाइनें बिछाने का काम भी शुरू हो चुका है. इस काम के लिए हर साल खर्च की 75 परसेंट राशि सेंट्रल गवर्नमेंट चुकाएगी. सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने बताया कि सेंट्रल गवर्नमेंट की इस स्कीम के तहत सीएसजेएम कानपुर यूनिवर्सिटी से जुड़े मंडल भर के 40 डिग्री कॉलेज चुने गए हैं. इनमें बहुत से प्राइवेट कॉलेज भी हैं. उद्देश्य सिटी के कॉलेजों और प्रोफेशनल संस्थानों को नेशनल नॉलेज नेटवर्क से जोड़ने का है. हर कॉलेज को 10-10 आई पी एड्रेस (दस कंप्यूटरों पर ब्रॉड बैंड कनेक्टिविटी) की रेंज दी जा रही है. बैठक में शामिल बीएसएनएल के एजीएम आरपी चक ने बताया कि अधिकांश प्राइवेट कॉलेजों में तो सर्वे के दो राउडं भी पूरे हो चुके हैं. अब लाइनें बिछाने काम शुरू है. वहीं खास बात ये है कि इसके इंस्टॉलेशन में आने वाले 50 हजार रुपए खर्च में से कुल 75 परसेंट यूनिवर्सिटीज के माध्यम से केंद्र सरकार ही कॉलेजों को दे रही हैं.
KANPUR (3 Oct): सेंट्रल गवर्नमेंट ने सिटी के स्टूडेंट्स को दीपावली का तोहफा दिया है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और यूपीटीयू से एफीलिएटिड शहर के कई इंजीनियरिंग कॉलेजों सहित यूनिवर्सिटी के 46 डिग्री कॉलेजों में बीएसएनएल दस-दस ब्राडबैंड लाइनें बिछा रहा है. इसके माध्यम से जहां ये संस्थान व कॉलेज नेशनल नॉलेज नेटवर्क से जुड़ जाएंगे, वहीं 24 घंटे इंटरनेट व वर्चुअल क्लासेज भी होंगी. शहर के छात्र आईआईटी व एम्स जैसे संस्थानों के प्रोफेसरों के लेक्चर्स देख-सुन सकेंगे. शनिवार को यूनिवर्सिटी में हुई मीटिंग में बीएसएनएल अधिकारियों ने बताया कि कई प्राइवेट कॉलेजों व संस्थानों में तो सर्वे के बाद लाइनें बिछाने का काम भी शुरू हो चुका है. इस काम के लिए हर साल खर्च की 75 परसेंट राशि सेंट्रल गवर्नमेंट चुकाएगी. सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने बताया कि सेंट्रल गवर्नमेंट की इस स्कीम के तहत सीएसजेएम कानपुर यूनिवर्सिटी से जुड़े मंडल भर के 40 डिग्री कॉलेज चुने गए हैं. इनमें बहुत से प्राइवेट कॉलेज भी हैं. उद्देश्य सिटी के कॉलेजों और प्रोफेशनल संस्थानों को नेशनल नॉलेज नेटवर्क से जोड़ने का है. हर कॉलेज को 10-10 आई पी एड्रेस (दस कंप्यूटरों पर ब्रॉड बैंड कनेक्टिविटी) की रेंज दी जा रही है. बैठक में शामिल बीएसएनएल के एजीएम आरपी चक ने बताया कि अधिकांश प्राइवेट कॉलेजों में तो सर्वे के दो राउडं भी पूरे हो चुके हैं. अब लाइनें बिछाने काम शुरू है. वहीं खास बात ये है कि इसके इंस्टॉलेशन में आने वाले 50 हजार रुपए खर्च में से कुल 75 परसेंट यूनिवर्सिटीज के माध्यम से केंद्र सरकार ही कॉलेजों को दे रही हैं.
Tags:
Study Tips