भाग रहा है मंदीका भूत
NEW DELHI (3 Oct, Jnn): ग्लोबल रिसेशन का भूत अभी भले ही दुनिया के अन्य देशों से पूरी तरह न भागा हो, लेकिन इंडिया इससे अब पूरी तरह उबर गया है. कुछ ऐसा ही इशारा देशी आईटी कंपनीज ने पूरे एक साल से बंद पड़े रिक्रूटमेंट को खोलकर दिया है. इन कंपनीज ने एक बार फिर जोर-शोर से रिक्रूटमेंट प्रॉसेस शुरू कर दिए है. अब देश की प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी को ही ले लीजिए. नोएडा स्थित यह कंपनी अगले कुछ महीने में 2 हजार लोगों को नौकरी देने जा रही है. इनमें बड़ी तादाद में फ्रेशर शामिल होंगे. इस कंपनी ने फाइनेंसियल इयर 2008-09 के दौरान 15 हजार इंप्याइज का रिक्रूटमेंट किया था.
विदेशों में भी बढ़ाया बिजनेस
इतना ही नहीं यह कंपनी छंटनी की मार से कराह रहे अमेरिका में भी 200 लोगों को नौकरी देगी. कंपनी में फिलहाल 60 हजार के करीब इंप्लाइज हैं. एचसीएल अपनी फ्यूचर प्लानिंग्स को लेकर उम्मीदों से लबरेज हैं. इन कंपनी ने हाल ही में अमेरिका व यूरोप में न सिर्फ बड़े कनज्यूमर बनाए हैं, बल्कि कई बिजनेस ओवरटेक भी किए हैं. पिछले साल ही कंपनी ने ब्रिटेन की आईटी फर्म एक्सान ग्रुप को ओवरटेक किया था. कंपनी ने यह डील करीब 44 करोड़ पौंड में की थी.
NEW DELHI (3 Oct, Jnn): ग्लोबल रिसेशन का भूत अभी भले ही दुनिया के अन्य देशों से पूरी तरह न भागा हो, लेकिन इंडिया इससे अब पूरी तरह उबर गया है. कुछ ऐसा ही इशारा देशी आईटी कंपनीज ने पूरे एक साल से बंद पड़े रिक्रूटमेंट को खोलकर दिया है. इन कंपनीज ने एक बार फिर जोर-शोर से रिक्रूटमेंट प्रॉसेस शुरू कर दिए है. अब देश की प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी को ही ले लीजिए. नोएडा स्थित यह कंपनी अगले कुछ महीने में 2 हजार लोगों को नौकरी देने जा रही है. इनमें बड़ी तादाद में फ्रेशर शामिल होंगे. इस कंपनी ने फाइनेंसियल इयर 2008-09 के दौरान 15 हजार इंप्याइज का रिक्रूटमेंट किया था.
विदेशों में भी बढ़ाया बिजनेस
इतना ही नहीं यह कंपनी छंटनी की मार से कराह रहे अमेरिका में भी 200 लोगों को नौकरी देगी. कंपनी में फिलहाल 60 हजार के करीब इंप्लाइज हैं. एचसीएल अपनी फ्यूचर प्लानिंग्स को लेकर उम्मीदों से लबरेज हैं. इन कंपनी ने हाल ही में अमेरिका व यूरोप में न सिर्फ बड़े कनज्यूमर बनाए हैं, बल्कि कई बिजनेस ओवरटेक भी किए हैं. पिछले साल ही कंपनी ने ब्रिटेन की आईटी फर्म एक्सान ग्रुप को ओवरटेक किया था. कंपनी ने यह डील करीब 44 करोड़ पौंड में की थी.