याददाश्त का दुश्मन हाई ब्लड प्रेशर

WASHINGTON (25 Aug, Agency):ब्लड प्रेशर ऐसी बीमारी है जो एक बार लग जाए तो जान जाने से पहलेजाती नहीं. इस बीमारी की जो सबसे खराब बात है वह है इसके साइड इफेक्ट्स. हार्ट, किडनी, लीवर और जानेकिन-किन पार्ट्स को यह इफेक्टेड करती है जिसके बारे में काफी कुछ मरीज जानते हैं, लेकिन शायद ही किसी कोपता हो कि हाई ब्लड प्रेशर याददाश्त का भी दुश्मन होता है. अगर बार-बार आपको हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होरही है तो आपके भुलक्कड़ होने की पूरी उम्मीद है. इस तरह की प्रॉब्लम की पॉसिबिलिटी मिडएज में ज्यादा होतीहै.
तंत्रिका से जुड़ी मैग्जीन न्यूरोलॉजी में पब्लिश एक स्टडी में इस बात का खुलासा किया है. स्टडी करने वाली टीम नेपाया कि भूलने की प्रॉब्लम 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ज्यादा हो जाती है. ऐसे लोगों के लिए किसी बातपर सोचना या विचार विमर्श करना भी मुश्किल होता है.
डैमेज हो जाता है ब्रेन टीम के चीफ ज्योर्जियस त्सीगोलिस ने बताया कि यह पॉसिबिल है कि हाई ब्लड प्रेशर काइलाज कर या इसकी रोकथाम कर हम भूलने की प्रॉब्लम से बच सकते हैं. अल्बामा यूनिवर्सिटी के ज्योर्जियसत्सीगोलिस की लीड में 45 साल की उम्र के लगभग 20 हजार लोगों की गई रिसर्च के दौरान उन्होंने पाया कि हाईब्लड प्रेशर से ब्रेन की नन्हीं नन्हीं धमनियां कमजोर हो जाती हैं और उनसे ब्रेन डैमेज हो जाता है. धीरे-धीरे यहप्रॉब्लम बढ़ती जाती है और व्यक्ति भुलक्कड़ बन जाता है.


यह सामग्री http://www.inext.co.in/epaper/default.aspx से ली हैं।

1 Comments

Comment Me ;)

Previous Post Next Post