मारुति सुजूकी की छोटी कार एस्टिलो

NEW DELHI (25 Aug, AGENCY): मारुति सुजूकी ने मंगलवार को अपनी छोटी कार की श्रंखला में एक और छोटी कार का नया वर्जन लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार का नाम जेन एस्टिलो रखा था लेकिन बाद में जेन ब्रांड नेम हटाकर सिर्फ एस्टिलो रख दिया.कार की कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) 3 लाख 12 हजार से लेकर 3.95 लाख रुपए रखी गई है. तीन मॉडल और आठ रंगों में यह कार अवेलबल होगी. 998 सीसी इंजन वाली इस कार में लेटेस्ट के सीरिज का इंजन लगा है. मारुति ने अपनी कार ए स्टार और रिट्ज में भी यही इंजन लगाया है. मारुति सुजूकी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शिंजो नाकानिशी ने बताया कि प्रोडक्ट इंटीग्रेशन मारुति सुजूकी के बिजनेस का अहम हिस्सा है.ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक एस्टिलो एक लीटर पेट्रोल में 18.2 किलोमीटर की दौड़ लगाएगी. दिलचस्प यह है कि कंपनी ने कहा है कि एस्टिलो का मुख्य टारगेट गु्रप यूथ है.
मारुति सुजूकी की छोटी कार एस्टिलो मारुति सुजूकी की छोटी कार एस्टिलो Reviewed by Brajmohan on 6:50 PM Rating: 5

No comments:

Comment Me ;)

Powered by Blogger.