NEW YORK (20 May, Agency): माइक्रोसाफ्ट, याहू और गूगल जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां मंदी से निपटने के लिए भले ही ग्लोबल लेवल पर नौकरियों में कटौती की जा रही हो, लेकिन इंडिया में इनका प्लान प्रोफेशनल्स का रिक्रूटमेंट्स करने की है. हालांकि ऐसा नहीं है कि ये कंपनियां इंडिया में छंटनी करने जा रही हैं, लेकिन साथ ही यहां रिक्रूटमेंट करने की भी योजना है. मिसाल के तौर पर साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने हाल ही में कहा था कि वह इंडियन इकॉनमी की ग्रोथ रेट को देखते हुए कंपनी देश में रोजगार के अवसर पैदा करेगी. यह ऐलान माइक्रोसाफ्ट के सीईओ स्टीव बामर ने ऐसे समय में की, जबकि कंपनी दुनियाभर में 5,000 जॉब्स कट कर रही है. इसमें 55 इंप्लाइज इंडिया के भी शामिल हैं.
कुछ महीने पहले, सर्च इंजन गूगल ने भी दुनियाभर में अपने सेल्स एंड मार्केटिंग ऑपरेशंस से जुडे़ 200 लोगों को हटाने की घोषणा की थी. हालांकि कंपनी इंडिया में इंजीनियरिंग ऑपरेशंस, फाइनेंस और सॉफ्टवेयर इंजीनियंिरग सेक्टर में कुछ लोगों को रिक्रूट कर रही है. इसी तरह याहू भी भी अपने खर्चो को कम करने के लिए इंप्लाइज की तादाद कम करने में जुटी है.याहू दुनियाभर में 700 इंप्लाइज की छंटनी करेगी जो कंपनी के वर्कफोर्स का 5 परसेंट है लेकिन कंपनी बंगलुरू स्थित आरएंडडी सेंटर के 60 इंप्लाई भी शामिल हैं. इसके बावजूद कंपनी देश में 100 लोगों को रिक्रूट करने जा रही है.
कुछ महीने पहले, सर्च इंजन गूगल ने भी दुनियाभर में अपने सेल्स एंड मार्केटिंग ऑपरेशंस से जुडे़ 200 लोगों को हटाने की घोषणा की थी. हालांकि कंपनी इंडिया में इंजीनियरिंग ऑपरेशंस, फाइनेंस और सॉफ्टवेयर इंजीनियंिरग सेक्टर में कुछ लोगों को रिक्रूट कर रही है. इसी तरह याहू भी भी अपने खर्चो को कम करने के लिए इंप्लाइज की तादाद कम करने में जुटी है.याहू दुनियाभर में 700 इंप्लाइज की छंटनी करेगी जो कंपनी के वर्कफोर्स का 5 परसेंट है लेकिन कंपनी बंगलुरू स्थित आरएंडडी सेंटर के 60 इंप्लाई भी शामिल हैं. इसके बावजूद कंपनी देश में 100 लोगों को रिक्रूट करने जा रही है.
याहू, गूगल बांट रही हैं नौकरियां
Reviewed by Brajmohan
on
12:37 PM
Rating:
No comments:
Comment Me ;)