मारपीट के आरोप में पांच डाक्टर गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में प्रतिष्ठित एसएसकेएम अस्पताल के पांच डाक्टरों को मरीजों के रिश्तेदारों के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सरकारी अस्पताल एसएसकेएम के इन जूनियर डाक्टरों के खिलाफ रविवार रात भारतीय दंड संहिता की दो गैर जमानती धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए है। डाक्टरों की ह़डताल के तीसरे दिन कुछ मरीजों को आपातकालीन और अन्य वाडरें में भर्ती करने से मना कर दिया गया और इन डाक्टरों ने उनके रिश्तेदारों के साथ मारपीट की। अस्पताल प्रशासन ने ह़डताल की वजह से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई है। ह़डताल की वजह से न केवल एसएसकेएम अस्पताल बल्कि नेशनल मेडिकल कॉलेज और अन्य सरकारी अस्पताल में कामकाज बूरी तरह से प्रभावित हुआ है। चार दिन पहले लापरवाही के कारण एक मरीज की मौत के बाद कुछ लोगों ने एक डाक्टर के साथ मारपीट की थी जिसके बाद इन अस्पतालों के डाक्टर सुरक्षा की मांग करते हुए ह़डताल पर चले गए। राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने इस संबंध में मेडिकल कॉजेलों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है।
मारपीट के आरोप में पांच डाक्टर गिरफ्तार मारपीट के आरोप में पांच डाक्टर गिरफ्तार Reviewed by shubhra on 2:23 AM Rating: 5

No comments:

Comment Me ;)

Powered by Blogger.