मोदी सरकार के साथ करें यह बिजनेस करे


फ्लिपकार्ट, एमेजॉन की तर्ज पर मोदी सरकार ने ई-पोर्टल के जरिए Gem (गवर्नमेंट ई-मार्केट) यानी ऑनलाइन बाजार तैयार किया है। आप अपने घर में रह कर ही GeM से जुड़ कर सरकार के साथ बिजनेस कर सकते हैं। इसलिए आपको GeM पर रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा। रजिस्‍ट्रेशन के बाद आप सरकारी विभागों की डिमांड के हिसाब से सप्‍लाई कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको मैन्‍युफैचरर्स से संपर्क करना होगा और डिमांड आने पर वहां से माल आगे सप्‍लाई कर सकते हैं। यह ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आपको https://gem.gov.in/register/buyer/signup पर साइन अप करना होगा।


घर की महिलाएं कर सकती हैं यह बिजनेस

 मोदी सरकार ने महिलाओं को भी घर पर रह कर बिजनेस का मौका उपलब्‍ध कराया है। इस स्‍कीम को ई-महिला हाट नाम दिया गया है। महिलाएं इस ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर घर पर बनाए गए प्रोडक्‍ट्स भी बेच सकती है। या मैन्‍युफैक्‍चरर्स से सामान बनवाकर आगे बेच सकती हैं। यह प्‍लेटफॉर्म मिनिस्‍ट्री़ ऑफ वूमेन एंड चाइल्‍ड डेवलपमेंट द्वारा तैयार किया गया है। इस प्‍लेटफॉर्म पर महिलाएं फ्री में अपना रजिस्‍ट्रेशन कराकर अपने प्रोडक्‍ट डिस्‍पले कर सकते हैं, यदि किसी सेलर्स को आपका प्रोडक्‍ट पसंद आता है तो वह सीधे आपसे संपर्क कर सकता है। आपको दूसरे ऑनलाइन ट्रेडिंग पोर्टल की तरह कमीशन भी नहीं देना होगा। अगर आप इस पोर्टल के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो क्लिक करें - http://mahilaehaat-rmk.gov.in/en/join-us/

घर बैठकर सभी कर सकते हैं ऐसे कमाई

आप किसी भी आयु वर्ग के हों, तो भी घर बैठकर कमाई कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कमाई के इस तरीके के बारे में लोगों को बताया था। अगर आप भीप ऐप के साथ लोगों को जोड़कर कमाई का अच्‍छा मौका है। भीप ऐप से एक व्‍यक्ति को जोड़ने और उस व्‍यक्ति द्वारा तीन ट्रांजैक्‍शन करने पर 10 रुपए मिलेंगे। इस तरह महिलाएं या स्‍टूडेंट्स यदि घर बैठे रोज 20 लोगों को जोड़ते हैं तो वे 200 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। वहीं, जो भी दुकानदार अपनी दुकान पर भीम ऐप को लागू करेगा, उसके खाते में 25 रुपए आएंगे। अनुमान है कि भाम ऐप से रैफरल बोनस के तौर पर आप 20 से 25 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। आप भीम ऐप डाउनलोड करने के लिए निम्‍न दो लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। https://play.google.com/store/apps/details?id=in.org.npci.upiapp&hl=en https://bhimappdownload.com/


घर की छत से होगी कमाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्‍ता संभालने के बाद सबसे पहले देश में सोलर पावर प्रोडक्‍शन का टारगेट लगभग पांच गुणा बढ़ा दिया। साथ ही, सरकार ने लोगों से अपील की कि वे अपने घर की छत पर सोलर प्‍लांट लगाएं और इस प्‍लांट से बनने वाली बिजली सरकार या बिजली कंपनियों को बेचें। इसके लिए आप अप्‍लाई करना चाहते हैं तो मोदी सरकार ने ऐसा करना बेहद आसान कर दिया है। अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप मोबाइल ऐप अरुण डाउनलोड कर स्‍कीम की पूरी जानकारी ले सकते हैं और अगर आप अप्‍लाई करना चाहते हैं तो आप http://solarrooftop.gov.in/login पर लॉगिन करके आसानी से अप्‍लाई कर सकते हैं।


मोदी सरकार के साथ करें यह बिजनेस करे मोदी सरकार के साथ करें यह बिजनेस करे Reviewed by Brajmohan on 10:08 AM Rating: 5

No comments:

Comment Me ;)

Powered by Blogger.