जुलाई में नई ऊंचाई पर पहुंचा कार बाजार

आम आदमी भले ही महंगाई की तपिश से झुलस रहा हो, लेकिन व्हीकल बनाने वाली कंपनियों के मुनाफे को न तो मंदी छू पाई और न ही महंगाई. पिछले महीने जुलाई के दौरान डॉमेस्टिक मार्केट में सभी तरह के व्हीकल्स की रिकार्ड सेल इसका सबसे बेहतर एग्जांपल है. आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले व्हीकल्स की सेल 31.50 परसेंट बढ़कर 12,37,461 यूनिट्स पहुंच गई. इंडियन व्हीकल मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2010 में कुल 12,37,461 व्हीकल्स बिके, जो इससे पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 31.50 परसेंट अधिक है.
मार्च को भी पीछे छोड़ा
सियाम के जनरल डायरेक्टर विष्णु माथुर ने बताया कि नए मॉडल्स के पेश होने, रूरल एरियाज में कंपनियों के प्रवेश के साथ फाइनेंस की फैसिलिटी से जुलाई में कारों, स्कूटर और मोपेड की ज्यादा सेल हुई है. इससे पहले सबसे ज्यादा व्हीकल्स की सेल इस साल मार्च महीने में हुई थी. उस दौरान 12,26,944 व्हीकल्स बिके थे.
जुलाई में नई ऊंचाई पर पहुंचा कार बाजार जुलाई में नई ऊंचाई पर पहुंचा कार बाजार Reviewed by Brajmohan on 5:47 AM Rating: 5

No comments:

Comment Me ;)

Powered by Blogger.