Nupur Jaiswal : - स्टूडेंट्स पर स्कूल के बनाए रूल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता. स्कूल में भले ही बाइक न लाने के इंस्ट्रक्शंस दिए जाते हों, वो करते अपनी मर्जी हैं. क्लास 8 में आते ही स्कूटी व 9 क्लास में स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक्सस्टूडेंट्स का पैशन है.
कुछ ऐसा था हाल Read Below More
स्कूल ओवर होते ही वहां का हाल कुछ और ही था. बाइक से एक नहीं बल्कि तीन-तीन स्टूडेंट्स राउंड लगा रहे थे, स्टंट भी कर रहे थे. कुछ बाइक में नंबर ही नहीं था.
क्या नाम है?
स्टूडेंट : हुजैफा
कौन सी क्लास में पढ़ते हो,क्या ऐज है?
स्टूडेंट-नाइंथ में पढ़ते हैं, ऐज 16 साल है.
कब से बाइक ला रहे हो. स्कूल में चेकिंग नहीं होती, क्या तुम्हारे पास लाइसेंस है?
स्टूडेंट- लाइसेंस नहीं है. स्कूल में चेकिंग नही होती लेकिन कभी-कभी न लाने के इंस्ट्रक्शंस दिए जाते हैं. पिछले एक साल से बाइक ला रहे हैं.
क्या नाम है. कौन सी क्लास में पढ़ते हो?
स्टूडेंट- गोपाल माहेश्वरी, क्लास नाइंथ में पढ़ता हूं.
कितने साल से बाइक ला रहे हो?
स्टूडेंट- पिछले दो साल से बाइक ला रहे है.
स्कूल में चेकिंग होती है?
स्टूडेंट- कभी नहीं हुई, बाइक गेट के बाहर खड़ी होती है.
क्या नाम है. कौन सी क्लास में हो?
स्टूडेंट- अब्दुल्लाह नाम है. क्लास 8 में है.
अभी तो तुम्हारा लाइसेंस भी नहीं है, फिर कैसे बाइक ला रहे हो,ये क्या बाइक में नंबर भी नहीं है.
स्टूडेंट- मैं पिछले एक साल से बाइक ला रहा हूं. आज तक किसी ने नहीं रोका. लाइसेंस की क्या जरूरत. अब तो सभी चलाते है.
क्या नाम है. कौन सी क्लास में हो?
स्टूडेंट- जैद नाम है. क्लास टेंथ में पढ़ रहा हूं.
बाइक स्कूल में अंदर खड़ी करते हो या बाहर?
स्टूडेंट- चेकिंग होती है. लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती. इसलिए गेट के बाहर ही खड़ी करते है. उसके लिए मना नहीं है.
क्या नाम है. कौन से वेहिकल से आते हो, स्कूल में लाइसेंस चेक होता है?
स्टूडेंट- प्रशांत भट्ट. बाइक से आते हैं. चेकिंग होती है.
च्छा लाइसेंस है, दिखाओ?
स्टूडेंट- हां, लाइसेंस है. लेकिन अभी लर्निग है इसको रिन्यू कराना है.
क्या नाम है. कौन सी क्लास में हो?
स्टूडेंट- पुलकित, क्लास 12 में है.
लाइसेंस है, तुम्हारी ऐज क्या है?
स्टूडेंट- 17 साल का हूं, मेरे पास फिलहाल लर्निग लाइसेंस ही है.
18 साल से पहले लाइसेंस कैसे
स्टूडेंट- लर्निग तो बन सकता है न.
कुछ ऐसा था हाल Read Below More
स्कूल ओवर होते ही वहां का हाल कुछ और ही था. बाइक से एक नहीं बल्कि तीन-तीन स्टूडेंट्स राउंड लगा रहे थे, स्टंट भी कर रहे थे. कुछ बाइक में नंबर ही नहीं था.
क्या नाम है?
स्टूडेंट : हुजैफा
कौन सी क्लास में पढ़ते हो,क्या ऐज है?
स्टूडेंट-नाइंथ में पढ़ते हैं, ऐज 16 साल है.
कब से बाइक ला रहे हो. स्कूल में चेकिंग नहीं होती, क्या तुम्हारे पास लाइसेंस है?
स्टूडेंट- लाइसेंस नहीं है. स्कूल में चेकिंग नही होती लेकिन कभी-कभी न लाने के इंस्ट्रक्शंस दिए जाते हैं. पिछले एक साल से बाइक ला रहे हैं.
क्या नाम है. कौन सी क्लास में पढ़ते हो?
स्टूडेंट- गोपाल माहेश्वरी, क्लास नाइंथ में पढ़ता हूं.
कितने साल से बाइक ला रहे हो?
स्टूडेंट- पिछले दो साल से बाइक ला रहे है.
स्कूल में चेकिंग होती है?
स्टूडेंट- कभी नहीं हुई, बाइक गेट के बाहर खड़ी होती है.
क्या नाम है. कौन सी क्लास में हो?
स्टूडेंट- अब्दुल्लाह नाम है. क्लास 8 में है.
अभी तो तुम्हारा लाइसेंस भी नहीं है, फिर कैसे बाइक ला रहे हो,ये क्या बाइक में नंबर भी नहीं है.
स्टूडेंट- मैं पिछले एक साल से बाइक ला रहा हूं. आज तक किसी ने नहीं रोका. लाइसेंस की क्या जरूरत. अब तो सभी चलाते है.
क्या नाम है. कौन सी क्लास में हो?
स्टूडेंट- जैद नाम है. क्लास टेंथ में पढ़ रहा हूं.
बाइक स्कूल में अंदर खड़ी करते हो या बाहर?
स्टूडेंट- चेकिंग होती है. लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती. इसलिए गेट के बाहर ही खड़ी करते है. उसके लिए मना नहीं है.
क्या नाम है. कौन से वेहिकल से आते हो, स्कूल में लाइसेंस चेक होता है?
स्टूडेंट- प्रशांत भट्ट. बाइक से आते हैं. चेकिंग होती है.
च्छा लाइसेंस है, दिखाओ?
स्टूडेंट- हां, लाइसेंस है. लेकिन अभी लर्निग है इसको रिन्यू कराना है.
क्या नाम है. कौन सी क्लास में हो?
स्टूडेंट- पुलकित, क्लास 12 में है.
लाइसेंस है, तुम्हारी ऐज क्या है?
स्टूडेंट- 17 साल का हूं, मेरे पास फिलहाल लर्निग लाइसेंस ही है.
18 साल से पहले लाइसेंस कैसे
स्टूडेंट- लर्निग तो बन सकता है न.
Underage driving का license है ?
Reviewed by Brajmohan
on
1:43 AM
Rating:
No comments:
Comment Me ;)