यूपी बोर्ड के हाईस्कूल स्टूडेंट्स का कम्पार्टमेंट एग्जाम 15 व 16 जुलाई को ऑर्गेनाइज किया जाएगा. पहली बार हो रहे इस एग्जाम में 1691 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. यूपी बोर्ड में इस बार से लागू किए गए कम्पार्टमेंट एग्जाम की तारीख घोषित कर दी गई है.
इस एग्जाम में 15 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स एलिजिबल थे. इसके बाद भी सिर्फ 1691 स्टूडेंट्स ने ही अप्लाई किया. अधिकारियों की मानें तो एग्जाम के बारे में कई स्टूडेंट्स को प्रॉपर जानकारी न होने से ऐसा हुआ है. मात्र 885 ब्वॉयज और 816 गर्ल्स ही एग्जाम देंगे. डीआईओएस एसएस सिंह ने बताया कि ब्वॉयज का सेंटर बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में रखा गया है, जबकि गर्ल्स के लिए कैलाश नाथ बालिक इंटर कॉलेज माल रोड में व्यवस्था की गई है. एग्जाम सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होगा. स्टूडेंट्स को नियत तारीख को सब्जेक्ट के अकॉर्डिग टाइम पर पहुंचना होगा. अभी तक जिसके एडमिट कार्ड नहीं पहुंचे हों, वो अपने एडमिट कार्ड जीआईसी चुन्नीगंज से कलेक्ट कर सकते हैं.
इस एग्जाम में 15 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स एलिजिबल थे. इसके बाद भी सिर्फ 1691 स्टूडेंट्स ने ही अप्लाई किया. अधिकारियों की मानें तो एग्जाम के बारे में कई स्टूडेंट्स को प्रॉपर जानकारी न होने से ऐसा हुआ है. मात्र 885 ब्वॉयज और 816 गर्ल्स ही एग्जाम देंगे. डीआईओएस एसएस सिंह ने बताया कि ब्वॉयज का सेंटर बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में रखा गया है, जबकि गर्ल्स के लिए कैलाश नाथ बालिक इंटर कॉलेज माल रोड में व्यवस्था की गई है. एग्जाम सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होगा. स्टूडेंट्स को नियत तारीख को सब्जेक्ट के अकॉर्डिग टाइम पर पहुंचना होगा. अभी तक जिसके एडमिट कार्ड नहीं पहुंचे हों, वो अपने एडमिट कार्ड जीआईसी चुन्नीगंज से कलेक्ट कर सकते हैं.
Compartment exam 15-16 को
Reviewed by Brajmohan
on
5:09 AM
Rating:
No comments:
Comment Me ;)