Display Partner

As

You May Like

As

ATM में लगी आग, लाखों के नोट खाक

थर्सडे मिड नाइट गुमटी नंबर पांच में एक बैंक एटीएम से अचानक आग की लपटें उठने लगी. लपटों मे घिरा एटीएम पूरी तरह जलकर खाक हो गया और उसने रखी लाखों की रकम भी जल गई. आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट से बतायी जा रही है.
अचानक उठीं लपटे
नजीराबाद के गुमटी नंबर पांच एरिया में बैंक आफ बड़ौदा के शाखा परिसर के एक एटीएम मशीन से थर्सडे रात दो बजे अचानक धुंआ निकलने लगा. अंदर सो रहे सेक्योरिटी गार्ड छेदीलाल के होश फाख्ता हो गए और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. लोग कुछ समझ पाते तबतक भीषण आग की लपटे उठने लगी और एटीएम मशीन राख हो गया. हादसे के वक्त एटीएम मशीन खाली था आग की लपटे थोड़ी दूरी पर मौजूद एक रेडीमेड शो रूम तक जा पहुंची. भीषण आग में शोरूम की एसी ने भी आग पकड़ ली. आधी रात मौके पर पहुंचे फायर आफिसर्स ने शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही है. सूत्रों के मुताबिक एटीएम में तीन लाख से भी ज्यादा का कैश था. नकदी का कितना नुकसान हुआ इस बारे में बैंक प्रबंधन अभी नहीं बता पा रहा है. बैंक अधिकारियों का कहना हैं कि एटीएम मशीन काटने वाले लोग आ जाएंगे और उसे काटा जाएगा, तभी नुकसान हुई नगदी का सही आकलन लग पाएगा.
ATM में लगी आग, लाखों के नोट खाक ATM में लगी आग, लाखों के नोट खाक Reviewed by Brajmohan on 1:32 AM Rating: 5

No comments:

Comment Me ;)

Good Resource

As
Powered by Blogger.