गर्मी व बारिश से निपटने के लिए केस्को की तैयारी की पोल खुल गई है. केवल जुलाई महीने में ही दो सौ ट्रांसफॉर्मर फुंक गए. केस्को की हिस्ट्री में कभी भी दो सौ ट्रांसफॉर्मर नहीं फुंके हैं. इतने अधिक ट्रांसफॉर्मर फुंकने से केस्को ऑफिसर्स के माथे पर चिंता की लकीरें उभरी हैं.
अब भगवान से प्रार्थना करो
ईश्वर से शुक्र मनाइए कि आपके इलाके का ट्रांसफॉर्मर अब डैमेज न हो. अगर ऐसा हुआ तो बिजली के साथ ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस भी झेलनी पड़ेगी, क्योंकि केस्को के स्टॉक में ट्रांसफॉर्मर निल हो चुके हैं. सबसे अधिक डिमांड वाले 400 केवी के ट्रांसफॉर्मर भी गिनती के ही बचे हैं. जिस स्पीड में ट्रांसफॉर्मर्स का जलना जारी है, वह जबरदस्त बिजली संकट का साफ इशारा कर रहे हैं. केस्को के चीफ इंजीनियर केशवराम ने बताया कि डैमेज ट्रांसफॉर्मर के रिपेयर में तेजी लाई गई है. बारिश के कारण संख्या बढ़ी है. बावजूद इसके 24 घंटे के भीतर ट्रांसफॉर्मर बदले जा रहे हैं.
अब भगवान से प्रार्थना करो
ईश्वर से शुक्र मनाइए कि आपके इलाके का ट्रांसफॉर्मर अब डैमेज न हो. अगर ऐसा हुआ तो बिजली के साथ ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस भी झेलनी पड़ेगी, क्योंकि केस्को के स्टॉक में ट्रांसफॉर्मर निल हो चुके हैं. सबसे अधिक डिमांड वाले 400 केवी के ट्रांसफॉर्मर भी गिनती के ही बचे हैं. जिस स्पीड में ट्रांसफॉर्मर्स का जलना जारी है, वह जबरदस्त बिजली संकट का साफ इशारा कर रहे हैं. केस्को के चीफ इंजीनियर केशवराम ने बताया कि डैमेज ट्रांसफॉर्मर के रिपेयर में तेजी लाई गई है. बारिश के कारण संख्या बढ़ी है. बावजूद इसके 24 घंटे के भीतर ट्रांसफॉर्मर बदले जा रहे हैं.
KESCO ने बनाया नया record
Reviewed by Brajmohan
on
1:36 AM
Rating:
No comments:
Comment Me ;)