धन की देवी लक्ष्मी जिस पर एक बार मेहरबान हो जाएं, उसके वारे न्यारे कर देती हैं. कुछ ऐसा ही हाल इंडियन ओरिजिन के ब्रिटिश इंडस्ट्रियलिस्ट लक्ष्मी मित्तल का भी है. लक्ष्मी उन पर इस कदर मेहरबान हुई हैं कि वह लगातार छठे साल ब्रिटेन के धनकुबेरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. 2010 के लिए संडे टाइम्स रिच लिस्ट में 22.45 अरब पौंड नेटवर्थ के साथ लक्ष्मी मित्तल पहले पायदान पर हैं, जबकि इंडियन ओरिजिन के ही अनिल अग्रवाल 60 सीढ़ी चढकर 10वें पायदान पर पहुंच गए. अग्रवाल की कंपनी वेदांत रिसोर्सेज के शेयर्स का प्राइज बढ़ने से उनकी एस्सेट्स 60 करोड़ पौंड से बढ़कर 4.1 अरब पौंड हो गई. वहीं 55 करोड़ पौंड नेटवर्थ के साथ एनआरआई इंडस्ट्रियलिस्ट लार्ड स्वराज पाल 115वें पायदान पर हैं. संडे टाइम्स की इस लिस्ट में अरबपतियों की संख्या 2010 में बढ़कर 53 पहुंच गई जो इससे पहले 10 थी. लिस्ट में दूसरे पायदान पर रसियन इंडस्ट्रियलिस्ट रोमन अब्रामोविच है जिनकी नेटवर्थ 7.4 अरब पौंड है. संडे टाइम्स की इस लिस्ट में 1000 धनकुबेरों का धन 2010 में बढ़कर 335.5 अरब पौंड पहुंच गया जो 2009 के मुकाबले 77.26 अरब पौंड अधिक है
लक्ष्मी पर मेहरबान लक्ष्मीं
Reviewed by Brajmohan
on
5:42 AM
Rating:
No comments:
Comment Me ;)