आर रेटेड फिल्में देखने से मना करना बच्चों पर उल्टा असर डाल सकता है. यह खुलासा हुआ है हाल ही में एक रिसर्च में. रिसर्चर्स ने अमेरिका में की गई अपनी स्टडी से रिजल्ट निकाला है कि पर्दे पर दिखाए जाने वाले एडल्ट प्रोग्राम देखने से रोकने पर बच्चों में शराब पीने की लत पड़ सकती है. इसके अलावा उनमें स्मोकिंग, कम एज में सेक्स या फिर एबनॉर्मल बिहैवियर की आशंका भी बढ़ सकती है.
महत्वपूर्ण पहलू की उपेक्षा
न्यू हैंपशायर स्थित हनोवर के डार्टमाउथ मेडिकल स्कूल में रिसर्च में पाया गया कि जिन बच्चों को ऐसी फिल्में नहीं देखने दी गई उनमें कम एज में शराब की लत पड़ने की आशंका अपने साथियों के कंपैरिजन में बढ़ गई. वहीं 17 साल की कम एज के जिन बच्चों को ऐसी फिल्में देखने नहीं मना किया गया उनके साथ ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं देखी गई. यह स्टडी जर्नल ऑफ स्टडीज ऑन अल्कोहल एंड ड्रग्स में पब्लिश हुई है. इसमें उस बात की ओर ध्यान दिलाया गया है जिसमें बच्चों को मीडिया के प्रभाव में आने से रोककर पैरेंट्स कीमत चुका रहे हैं. चीफ रिसर्चर डार्टमाउथ मेडिकल स्कूल के जेम्स डी सार्जेन्ट ने कहा कि हमें लगता है कि बच्चों की देखभाल का यह एक महत्वपूर्ण पहलू है, जिसकी उपेक्षा की जा रही है.
महत्वपूर्ण पहलू की उपेक्षा
न्यू हैंपशायर स्थित हनोवर के डार्टमाउथ मेडिकल स्कूल में रिसर्च में पाया गया कि जिन बच्चों को ऐसी फिल्में नहीं देखने दी गई उनमें कम एज में शराब की लत पड़ने की आशंका अपने साथियों के कंपैरिजन में बढ़ गई. वहीं 17 साल की कम एज के जिन बच्चों को ऐसी फिल्में देखने नहीं मना किया गया उनके साथ ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं देखी गई. यह स्टडी जर्नल ऑफ स्टडीज ऑन अल्कोहल एंड ड्रग्स में पब्लिश हुई है. इसमें उस बात की ओर ध्यान दिलाया गया है जिसमें बच्चों को मीडिया के प्रभाव में आने से रोककर पैरेंट्स कीमत चुका रहे हैं. चीफ रिसर्चर डार्टमाउथ मेडिकल स्कूल के जेम्स डी सार्जेन्ट ने कहा कि हमें लगता है कि बच्चों की देखभाल का यह एक महत्वपूर्ण पहलू है, जिसकी उपेक्षा की जा रही है.
A bad effect of good thing
Reviewed by Brajmohan
on
5:40 AM
Rating:
No comments:
Comment Me ;)