LED से रोशन होंगी City

आने वाले दिनों में सिटी की रोड्सएलईडी से जगमगाएंगी. नगर निगमने रोड लाइट्स में ट्यूबलाइट की जगहएलईडी लाइट्स लगाने की तैयारी करली. इसके लिए टेंडर कॉल किए जा चुकेहैं.
50 हजार सिटी की रोड्स कोजगमगाने की जिम्मेदारी नगर निगमसंभाले हुए है. नगर निगम की लगभगहजार रोड लाइट्स लगी हुई हैं. रोडलाइट्स के बिल के रूप नगर निगमको हर साल करीब 18 करोड़ रुपएचुकाने पड़ते हैं.

Energy saving
लाइटिंग डिपार्टमेंट का प्रभार संभालरहे डॉ. हरिशचंद चौहान ने कहा किशुरुआती दौर में 40 वॉट की एलईडीलाइट एमूटिंग डायोड) रोड लाइट्सलगाई जाएंगी. इनसे लगभग 100 वॉटके बराबर रोशनी मिलेगी. ये जल्दीखराब नहीं होंगी. इनकी लाइफ पांचसाल से अधिक होगी. टेंडर में भी यहशर्त शामिल है. इससे नगर निगम कालगभग 60 परसेंट बिजली का बिल भीबचेगा. केस्को के चीफ इंजीनियरकेशवराम ने कहा कि पॉवर क्राइसिसको देखते हुए सभी को इनर्जी सेविंगकी ओर ध्यान देना चाहिए. (

Post a Comment

Comment Me ;)

Previous Post Next Post