टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वोडाफोन एस्सार ने देश में शुक्रवार को आईफोन 3जीएस पेश किया. इसकी कीमत 29,500 रुपए से शुरू होगी.
आईफोन 3जीएस अब तक का हाईएस्ट स्पीड से काम करने वाला आईफोन है. यह तीन मेगापिक्सल के आटोफोकस कैमरा, वीडियो रिकार्डिंग और फ्री वॉयस कंट्रोल स्पेशियाल्टी से लैस है. वोडाफोन एस्सार के चीफ डिस्ट्रिब्यूशन ऑफीसर कुमार रामनाथन ने कहा कि हम इंडिया में आईफोन 3जीएस पेश कर खुश हैं. हमें विश्वास है कि हमारे कस्टमर इस बेहतरीन आईफोन और लचीले टैक्स प्लान का फायदा उठाएंगे. आईफोन 3जी मुंबई, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में 33,500, (आठ जीबी कैटेगरी), 40,500 (16 जीबी) और 47,500 (32 जीबी कैटेगरी) में उपलब्ध होगा. अन्य जगहों पर यह आठ जीबी कैटेगरी में 29,500 रुपए, 16 जीबी में 35,500 रुपए और 32 जीबी में 41,500 रुपए में उपलब्ध होगा.
आईफोन 3जीएस अब तक का हाईएस्ट स्पीड से काम करने वाला आईफोन है. यह तीन मेगापिक्सल के आटोफोकस कैमरा, वीडियो रिकार्डिंग और फ्री वॉयस कंट्रोल स्पेशियाल्टी से लैस है. वोडाफोन एस्सार के चीफ डिस्ट्रिब्यूशन ऑफीसर कुमार रामनाथन ने कहा कि हम इंडिया में आईफोन 3जीएस पेश कर खुश हैं. हमें विश्वास है कि हमारे कस्टमर इस बेहतरीन आईफोन और लचीले टैक्स प्लान का फायदा उठाएंगे. आईफोन 3जी मुंबई, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में 33,500, (आठ जीबी कैटेगरी), 40,500 (16 जीबी) और 47,500 (32 जीबी कैटेगरी) में उपलब्ध होगा. अन्य जगहों पर यह आठ जीबी कैटेगरी में 29,500 रुपए, 16 जीबी में 35,500 रुपए और 32 जीबी में 41,500 रुपए में उपलब्ध होगा.