Winter Coming

i next reporter

अभी तक अपने आने की आहट भर देने वाला जाड़े का मौसम सचमुच आ गया है. गर्मियों में चुभने वाली धूप भी अब अपनी लगती है. सुबह घर से निकलने पर स्वेटर चाहिए. वहीं शाम को लौटने पर सिहरन का अहसास होता है. मॉर्निग वाक पर निकलने से पहले मफलर और शॉल का ध्यान आ जाता है. सुबह-सवेरे कुछ ऐसी ही तस्वीरों को आई नेक्स्ट ने अपने कैमरे में कैद किया.

Post a Comment

Comment Me ;)

Previous Post Next Post