भारतीय महिलाएं ज्यादा सुरक्षित
KANPUR (22 Oct): दूसरे देशों की तुलना में भारतीय महिलाओं के लिए ज्यादा कानून है. वे अन्य देशों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित हैं. अमेरिकी जैसे देश में महिलाओं की सबसे ज्यादा पिटाई होती है. यह बातें आईआईटी कानपुर के प्रो. वीके पटनायक ने कही. वह डीजी कॉलेज में महिलाओं में मानवाधिकार के लिए सामाजिक संघर्ष विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे. मेन स्पीकर आगरा यूनिवर्सिटी के एक्स वीसी प्रो. एसवी पांडेय ने कहा कि 1994 में कन्या भ्रूण हत्या पर कानून तो बन गया, पर इम्पलीमेंट नहीं हो पाया है. राघवेन्द्र अवस्थी, डॉ. विवेक द्विवेदी, डॉ. मीता जमाल आदि उपस्थित थे.
KANPUR (22 Oct): दूसरे देशों की तुलना में भारतीय महिलाओं के लिए ज्यादा कानून है. वे अन्य देशों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित हैं. अमेरिकी जैसे देश में महिलाओं की सबसे ज्यादा पिटाई होती है. यह बातें आईआईटी कानपुर के प्रो. वीके पटनायक ने कही. वह डीजी कॉलेज में महिलाओं में मानवाधिकार के लिए सामाजिक संघर्ष विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे. मेन स्पीकर आगरा यूनिवर्सिटी के एक्स वीसी प्रो. एसवी पांडेय ने कहा कि 1994 में कन्या भ्रूण हत्या पर कानून तो बन गया, पर इम्पलीमेंट नहीं हो पाया है. राघवेन्द्र अवस्थी, डॉ. विवेक द्विवेदी, डॉ. मीता जमाल आदि उपस्थित थे.
more saved indian woman
Reviewed by Brajmohan
on
4:32 AM
Rating:
No comments:
Comment Me ;)