HBTI

KANPUR (22 Oct): इसे देशभक्ति का जज्बा ही कहेंगे कि पिछले चार-पांच सालों में टेक्निकल स्टूडेंट्स का रुझान देश सेवा वाली नौकरी की तरफ बढ़ रहा है.
7 अक्टूबर को एचबीटीआई कैम्पस के लगभग 500 स्टूडेंट्स में से 40 इंडियन आर्मी के लिए इंटरव्यू दिया और उनमें से 13 का सेलेक्शन भी हो गया. कुछ समय पहले टेक्निकल स्टूडेंट्स सेना में जाने की अपेक्षा किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जाना ज्यादा अच्छा समझते थे. मल्टीनेशनल कंपनी का बड़ा पैकेज और उसकी चमक-धमक स्टूडेंट्स को लुभाती थी. यही कारण है कि कुछ समय पहले तक कैम्पस सेलेक्शन में मात्र 10 या 15 स्टूडेंट्स ही सेना में जाते थे.

Post a Comment

Comment Me ;)

Previous Post Next Post