जागो वोटर जागो

KANPUR (22 Oct): भारत की कुल आबादी का केवल 20 प्रतिशत भाग ही मतदाता सूची में पंजीकृत है. इसमें से केवल 10 प्रतिशत लोग ही मताधिकार का प्रयोग करते हैं. केवल तीन प्रतिशत वोट के आधार पर सरकार बनती है. इसी का परिणाम है कि 110 करोड़ लोगों में से मात्र 6 करोड़ लोग ही नेता बनाते हैं. यह बात डीबीएस द्वारा आयोजित जनसभा में वक्ताओं ने कही.
राजनीतिक शास्त्र विभाग द्वारा मतदान व्यवहार व राजनैतिक जागरुकता अभियान के तहत आयोजित विशाल रैली को प्रिंसिपल डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाई. स्टूडेंट्स ने नारे लगा व पंफलेट्स बांटकर लोगों में मतदान के प्रति जागरुकता जगाने का प्रयास किया.
बाद में सीटीआई में एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर डॉ. अरविन्द शुक्ला, डॉ. विपिन कौशिक, डॉ. शिखा सक्सेना आदि उपस्थित रहे.
जागो वोटर जागो जागो वोटर जागो Reviewed by Brajmohan on 4:30 AM Rating: 5

No comments:

Comment Me ;)

Powered by Blogger.