हैरी पाटर की शूटिंग के लिए क्वीन ने अपना जंगल किराए पर दिया



28 जून, 2009

लंदन, 28 जून। महारानी एलिजाबेथ ने हैरी पाटर के निर्माताओं को उनकी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए अपने जंगल का एक हिस्सा किराये पर दिया है।
सन आनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार क्वीन ने विंडसर कैस्टल के पास एक बडे जंगल का एक हिस्सा वार्नर ब्रदर्स को किराये पर दिया है। फिल्म के मुख्य कलाकार डेनियल रेडक्लिफ सहित साथी कलाकार जेके रालिंग के उपन्यास "हैरी पाटर एंड द डैथली हैलरेज" पर आघारित फिल्म की अंतिम कडी की शूटिंग में भाग लेंगे।
फिल्म की शूटिंग बर्कशायर में 2600 एकड में फैले स्वाइनली फोरेस्ट के एक भाग में की जाएगी। खबरों के अनुसार इस संबंघ में करार हो चुका है,लेकिन कितनी राशि का भुगतान होगा इस बारे में अभी जानकारी नही दी गयी है। हैरी पाटर की श्रृंखला की छठी फिल्म "द हाफ ब्लड प्रिंस" अगले माह प्रदर्शित होने जा रही है।

Post a Comment

Comment Me ;)

Previous Post Next Post