वसना सीख रही हैं तंत्र-मंत्र





श्री सीरियल में श्री का रोल प्ले कर रही वसना अहमद आजकल मंत्र पढ़ना सीख रही हैं. इसके लिए वह बाकायदा ट्रेनिंग भी ले रही हैं. दरअसल सीरियल में वसना को बिंदिया के शरीर में घुसी कंगना की बुरी आत्मा से लड़ने के लिए मंत्र पढ़ना होता है. उन्हें मंत्र पढ़ने में काफी दिक्कत होती थी, इस वजह से वह शॉट ठीक से नहीं दे पाती थीं. एक बार तो प्रोड्क्शन हाउस ने वॉयस ओवर आर्टिस्ट को हायर करने का मन बना लिया. लेकिन वसना ने जेडी मजीठा से प्रॉमिस किया कि वह अपनी पूरी कोशिश करेगीं. वसना की बात को मजीठा ने मान लिया और उसे मंत्र सिखाने के लिए पंडित हायर किया. वसना ने भी जमकर प्रैक्टिस की है. वैसे ये मेहनत रंग भी ला रही है. गुड वसना, कीप इट अप!

Post a Comment

Comment Me ;)

Previous Post Next Post