|
KANPUR (29 June): माइकल जैक्सन भले ही दुनिया से चले गये हों, लेकिन आज भी उनकी यादें कानपुराइट्स के दिलों में जिंदा हैं. इसे बनाए रखने के लिए उनके जाने के बाद से लोग माइकल की कुछ सेलेक्टेड आडियो सीडी को परचेज कर रहे हैं. इसकी वजह से इन सीडीज की डिमांड काफी बढ़ गई है.
ये हैं डिमांड में
हिस्ट्री बुक-2, थिलर 25, द एसेंशियल माइकल जैक्सन, सिंह बुक स्टाल नवीन मार्केट के ओनर आरपी सिंह बताते हैं कि पहले माइकल के एल्बम की डिमांड थी. लेकिन उनके न रहने के बाद से ये तीनों ही सीडीज और कैसेट्स ज्यादा डिमांड में आ गये हैं. दिन मे 2-3 लोग इसे परचेज करने आ जाते हैं. वहीं न्यू गणेश इलेक्ट्रानिक्स बिरहाना रोड के ओनर सुनील सक्सेना बताते हैं कि तीन दिन से माइकल की सीडीज काफी डिमांड में हैं. अब लोग उनके हिट सांग्स का कलेक्शन काफी पसंद कर रहे हैं.
जिंदा हैं माइकल
सीडी परचेज करने आए स्टूडेंट महेंद्र कहते हैं कि आज भी उनकी आवाज सुनने के बाद लगता है कि माइकल अभी भी जिंदा हैं. वहीं प्रोफेशनल आशीष कहते हैं कि वे तो हमेशा से माइकल का फैन रहे हैं. इसलिए उनके न रहने के बाद भी वे उनके सेलेक्टेड एल्बम के थ्रू उन्हें हमेशा अपनी यादों में जिंदा रखना चाहते हैं.