NEW DELHI (1 April, Agency): बात ऑनलाइन फ्रेंडशिप की हो या ऑनलाइन लव की, इंटरनेट के इंडियन यूजर्स अमेरिका और जापान से भी आगे हैं. यह बात सामने आई दुनिया भर में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले एक फ्रेश सर्वे से. इंटरनेट सिक्योरिटी फर्म साइमनटेक ने अपनी रिपोर्ट द नॉर्टन ऑनलाइन लिविंग में 12 देशों के 9000 एडल्ट और बच्चों पर सर्वे किया. इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, जापान, ब्राजील और भारत भी शामिल है. सर्वे में टॉप पर इंडियंस.
Tags:
इंडियन