अब 11 डिजिट काहोगा मोबाइल नंबर!
NEW DELHI (4 April, Agency): डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकाम (डॉट) अब 11 डिजिट
वाले मोबाइल नंबर पर विचार कर रहा है. ऑपरेटर्स के पास 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर की कमी पड़ जाने की संभावना को देखते हुए डॉट इस ऑप्शन पर विचार कर रहा है. डॉट के एक सीनियर ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि टेलीकाम सर्विस प्रोवाइडर्स और मोबाइल इस्तेमाल करने वालों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर नए नंबरों की जरूरत पड़गी. ऑफिसर ने बताया कि टेलीकाम इंजीनियरिंग सेंटर (डॉट की टेक्नीकल यूनिट) ने नए नंबर प्लान की सिफारिश की है. जिस पर अंतिम फैसले के लिए सरकार के पास भेज दिया गया है. बता दें कि डॉट साल 2003 में 30 साल के लिए नंबर प्लान लेकर आया था लेकिन मोबाइल सब्सक्राइबर्स की बढ़ती तादाद की वजह से इस पॉलिसी में बदलाव को मजबूर होना पड़ रहा है. ऑफिसर ने बताया कि इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है और अगले दो साल में लागू हो जाना चाहिए. टेलीकाम ऑपरेटर्स का कहना है कि नई पॉलिसी से कोई टेक्नीकल प्रॉब्लम नहीं आएगी. हर टेलीकाम ऑपरेटर को उसकी जरूरत के हिसाब से 6 महीने या एक साल के लिए मोबाइल नंबर की सीरीज दी जाती है. टेलीकाम ऑफिसर ने बताया कि चूंकि बदलाव सिर्फ सॉफ्टवेयर में होगा और इस वजह से अपग्रेडेशन में 1 महीने से ज्यादा टाइम नहीं लगेगा.
11 डिजिट काहोगा मोबाइल नंबर
Reviewed by Brajmohan
on
3:05 PM
Rating:
No comments:
Comment Me ;)