PC sale fall 19%

NEW DELHI(16 March, Agency): देश में करेंट फाइनेंशियल ईयर के थर्ड क्वार्टर (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) की सेल में लास्ट ईयर के मुकाबले 19 परसेंट की भारी गिरावट दर्ज की गई है. द मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन फॉर इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (मैट) ने कहा कि डोमेस्टिक मार्केट में डिमांड घटने और रुपए की तुलना में डालर में आई मजबूती से पर्सनल कंप्यूटर्स की सेल पर असर पड़ा है. इस पीरिएड में लैपटॉप्स और डेस्कटॉप्स की सेल 14 लाख यूनिट रह गई.
मैट की तरफ से जारी स्टेटमेंट में बताया गया है कि इंडस्ट्री के लिए यह क्वार्टर बेहतर हो सकता है. मैट ने कहा है कि हालांकि करेंट फाइनेंशियल ईयर में ओवरऑल पीसी की सेल लास्ट फाइनेंशियल के बराबर यानि 73 लाख यूनिट बनी रहेगी.
थर्ड क्वार्टर के दौरान पीसी में में आई गिरावट के लिए मैट का कहना है कि जॉब सिक्योरिटी के चलते रिटेल, आईटी, स्माल एंड मीडियम इंडस्ट्री की डिमांड कम रही है. रुपए की तुलना में डालर में जारी लगातार मजबूती का असर भी है. डालर के मजबूत होने से मार्जिन पर असर होने के साथ-साथ आईटी प्रोडक्ट्स की कीमतें कम नहीं हो रही हैं.

यह सामग्री http://www.inext.co.in/epaper/default.aspx से ली हैं।

Post a Comment

Comment Me ;)

Previous Post Next Post