ज्वैलरी का शौक तो हर किसी को होता है. लेकिन उसे साफ रखना भी आपकी जिम्मेदारी है. कभी-कभी यह काफी पेचीदा साबित होता है. इसके लिए कुछ आसान टिप्स हैं जो आपकी गोल्ड और जैमस्टोन ज्वैलरी को साफ करने में सहायक होंगी. 4गोल्ड ज्वैलरी को पहले सादे पानी से धो लें. ज्वैलरी पर सीधे साबुन लगाने से उसकी शाइनिंग डल हो जाती है. 4ज्वैलरी चमकाने के लिए कई तरह के सोप बाजार में मौजूद हैं. इनको इस्तेमाल करना ठीक है. 4ज्वैलरी साफ करने के लिए पानी को गर्म करें और उसमें लिक्विड सोप डालकर ज्वैलरी भिगो दें. थोड़ी देर बाद टूथब्रश से उसे साफ कर दें. ज्यादा देर तक ज्वैलरी को पानी में न रखें. 4पानी और लिक्विड सोप के साथ दो बूंद अमोनिया डालकर किसी मुलायम ब्रश से भी ज्वैलरी साफ हो जाती है. 4गोल्ड ज्वैलरी को एल्कोहल की मदद से भी साफ किया जा सकता है. ज्वैलरी को दस मिनट के लिए गुनगुने पानी में डाल दें. इसके बाद किसी बाउल में एल्कोहल लें और ब्रश से ज्वैलरी पर लगाकर हल्के हाथ से ब्रश घुमाएं. एक मिनट बाद साफ पानी से धो दें.
यह सामग्री http://www.inext.co.in/epaper/default.aspx से ली हैं।
यह सामग्री http://www.inext.co.in/epaper/default.aspx से ली हैं।
Tags:
Shopping