एयरपोर्ट पर अगर तोड़े नियम तो खाली हो जाएगी आपकी जेब

अगर नियमों को तोड़ना आप अपनी खासियत समझते हैं तो अब से एयरपोर्ट पर जाने से पहले जेब में मोटी रकम रखना जरूरी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के नए नियमों के अनुसार जुर्माने की रकम 25 गुना बढ़ा दिया गया है।
पान थूकने पर लगेगा इतना जुर्माना
अगर आप को अक्‍सर नियमों को तोड़ने की आदत है तो जरा ध्‍यान से क्‍योंकि देश के किसी भी एयरपोर्ट पर नियम तोडऩे पर आपको भारी जुर्माना अदा करना पड़ेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हाल ही में जुर्माने की रकम को 10 से 25 गुना तक बढ़ा दिया है। अब तक नो-पार्किंग में गाड़ी पार्क करने पर 200 रुपए का जुर्माना वसूला जाता था। इसे 25 गुना बढ़ाते हुए 3000 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह एयरपोर्ट पर पान-गुटखा थूकने पर 200 रुपए जुर्माना लगता था अब 2000 रुपए लगेगा। नए नियम जल्द ही सभी एयरपोर्ट पर लागू किए जाएंगे।

यहां भी बदली जुर्माने की रकम
ऑपरेशन एरिया में कचरा फेंकने पर अब तक 500 रुपए जुर्माना लगता था अब 5000 रुपए लगेगा। पैसेंजर ट्रॉली का मिसयूज करने पर 200 रुपए जुर्माना लगता था अब 2000 रुपए लगेगा। ड्यूटी पर तैनात लोगों से बदतमीजी करने पर 200 रुपए फाइन की जगह अब 2000 रुपए देना होगा। किसी भी तरह की गलत हरकत पर 200 रुपए की जगह 5000 रुपए लगेगा। एयरपोर्ट पर रॉन्ग साइड में वाहन चलाने पर अब 200 नहीं 5000 रुपए देना होगा।
एयरपोर्ट पर अगर तोड़े नियम तो खाली हो जाएगी आपकी जेब एयरपोर्ट पर अगर तोड़े नियम तो खाली हो जाएगी आपकी जेब Reviewed by Brajmohan on 4:56 PM Rating: 5

No comments:

Comment Me ;)

Powered by Blogger.