आने वाले दिनों में चिलचिलाती गर्मी और गर्म हवा का सामना करने के लिए तैयार हो जाइए. ट्यूजडे के मौसम ने इसका संकेत भी दे दिया है. पारा 43 डिग्री के करीब पहुंच गया. पारा अभी अपने तेवर दिखाएगा.
इस महीने की शुरुआत से ही पारा नॉर्मल से भी कम चल रहा था. दो दिन पहले हवा की डायरेक्शन पश्चिमी होने से आसमान से बादल गायब हो गए. आसमान साफ होने से सुबह होते ही लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है. दोपहर में तो लोगों को सिर ही नहीं चेहरा तक ढक कर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. रही सही कसर गर्म हवाएं पूरी कर रही है. सीएसए के मौसम विभागाध्यक्ष डा. अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि इस वीक टेंपरेचर बढ़ने के आसार है. ट्यूज डे को दिन के तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
इस महीने की शुरुआत से ही पारा नॉर्मल से भी कम चल रहा था. दो दिन पहले हवा की डायरेक्शन पश्चिमी होने से आसमान से बादल गायब हो गए. आसमान साफ होने से सुबह होते ही लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है. दोपहर में तो लोगों को सिर ही नहीं चेहरा तक ढक कर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. रही सही कसर गर्म हवाएं पूरी कर रही है. सीएसए के मौसम विभागाध्यक्ष डा. अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि इस वीक टेंपरेचर बढ़ने के आसार है. ट्यूज डे को दिन के तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
Consumer service होगी बेहतर
कमिश्नर के निर्देश के बाद केस्को सबस्टेशनों पर बिल जमा करने वालों को धूप और प्यास से बचाएगी. फिलहाल चार सबस्टेशन पर इसके लिए कार्य शुरु कर दिया गया है. केस्को के चीफ इंजीनियर केशवराम ने बताया कि गुमटी, गोविंदनगर सहित चार बिलिंग सेंटर्स पर कंज्यूमर्स के लिए टीनशेड, चेयर, ड्रिकिंग वाटर आदि के लिए कार्य शुरु हो गया है.
अभी गर्मी जरा कम है
Reviewed by Brajmohan
on
5:54 AM
Rating:
No comments:
Comment Me ;)