नए सिरे से आंकी जाएगी महंगाई

सरकार होल सेल बेस्ड इंडेक्स को नए सिरे से तैयार कर रही है. इसमें मोबाइल फोन, बोतल बंद पीने का पानी, एलसीडी टीवी सहित 676 प्रोडक्ट्स शामिल होंगे. सोर्सेज के अनुसार नया इंडेक्स जून या जुलाई में जारी किया जा सकता है.
नई सिरीज में टाइपराइटर और वीसीआर जैसे आउटडेटेड प्रोडक्ट्स को शामिल नहीं किया जाएगा. नए इंडेक्स का बेस इयर 2004-05 होगा और इसमें 241 नए स्पेसीज शामिल होंगे. नए इंडेक्स से महंगाई के बारे में ज्यादा रियल तस्वीर सामने आएगी और उससे आम आदमी पर पड़ने वाले असर का बेहतर आकलन किया जा सकेगा. मौजूदा समय में जो होल सेल इंडेक्स है उसमें 435 प्रोडक्ट्स शामिल हैं. एक सीनियर अफसर ने बताया कि हम नए प्रोडक्ट्स के बेस पर तैयार इंडेक्स को अगले महीने या जुलाई में जारी करने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि मौजूदा सिरीज में कुछ पुराने प्रोडक्ट हैं. नई सिरीज में उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा. उसने कहा कि नए प्रोडक्ट्स पर बेस्ड महंगाई का आंकड़ा ज्यादा बेहतर स्थिति बताएगा.
नए सिरे से आंकी जाएगी महंगाई नए सिरे से आंकी जाएगी महंगाई Reviewed by Brajmohan on 6:19 AM Rating: 5

No comments:

Comment Me ;)

Powered by Blogger.