is ready to run
NEW DELHI (20 Nov, Agency): रॉल्स रायस ने फैंटम के बाद अब इंडियन मार्केट में अपनी टेक्निकली सबसे एडवांस कार घोस्ट को उतारने की तैयारी की है. कंपनी ने उम्मीद जताई है कि कम से कम 45 करोड़पति इस कार के सरल डिजाइन को देखकर अट्रैक्ट होंगे. कंपनी ने शुक्रवार को सुपर लग्जरी घोस्ट का प्रदर्शन किया. इस कार की प्राइस 2.5 करोड़ रुपए है. कंपनी को उम्मीद है कि घोस्ट की पहली डिलीवरी अगले साल पहली तिमाही में मिल जाएगी. 6.6 लीटर ट्विन-टर्बो कार के साथ वी-12 इंजन लगा है.
रॉल्स रायस के रीजनल डायरेक्टर एशिया प्रशांत कालिन केली ने जर्नलिस्ट्स से कहा कि हमें 2010 में भारत में 75 यूनिट्स की बिक्री की उम्मीद है. इनमें से 50 से 60 इकाइयां घोस्ट की होंगी. पिछले साल कंपनी ने भारत में 15 कारें बेची थीं.
NEW DELHI (20 Nov, Agency): रॉल्स रायस ने फैंटम के बाद अब इंडियन मार्केट में अपनी टेक्निकली सबसे एडवांस कार घोस्ट को उतारने की तैयारी की है. कंपनी ने उम्मीद जताई है कि कम से कम 45 करोड़पति इस कार के सरल डिजाइन को देखकर अट्रैक्ट होंगे. कंपनी ने शुक्रवार को सुपर लग्जरी घोस्ट का प्रदर्शन किया. इस कार की प्राइस 2.5 करोड़ रुपए है. कंपनी को उम्मीद है कि घोस्ट की पहली डिलीवरी अगले साल पहली तिमाही में मिल जाएगी. 6.6 लीटर ट्विन-टर्बो कार के साथ वी-12 इंजन लगा है.
रॉल्स रायस के रीजनल डायरेक्टर एशिया प्रशांत कालिन केली ने जर्नलिस्ट्स से कहा कि हमें 2010 में भारत में 75 यूनिट्स की बिक्री की उम्मीद है. इनमें से 50 से 60 इकाइयां घोस्ट की होंगी. पिछले साल कंपनी ने भारत में 15 कारें बेची थीं.