now fever of t-20

अब चढ़ेगा टी-10 का फीवर



VARANASI (20 Nov, i next): टी-20 के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों पर टी-10 का बुखार चढ़ने वाला है. डीएलडब्ल्यू के स्पो‌र्ट्स ग्राउंड पर 11 दिसम्बर से टी-10 गली क्रिकेट स्टार्ट हो रहा है. वाराणसी गलीज ग्रुप बी में है, इसमें पटना, गोरखपुर व बलिया गलीज भी हैं.इसके लिए वाराणसी के प्लेयर्स का कोचिंग कैम्प डीएलडब्ल्यू ग्राउंड पर चल रहा है.
इस टूर्नामेंट में ग्रुप मैचों में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी. इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पो‌र्ट्स पर सुबह 11 बजे से किया जायेगा जबकि डीडी नेशनल पर हाईलाइट्स दिखाये जायेंगे.
वाराणसी टीम
डीएलडब्ल्यू में चल रहे कैम्प के कोच बृजेश कुमार हैं. वाराणसी टीम में आशीष सिंह, अखिलेश शुक्ला, आजम हाशमी, अमित कुमार, रवि पाण्डेय, आरेख कुमार, अमरेन्द्र पाण्डेय, संजय पाल, रिंकू वर्मा, जितेन्द्र पटेल, चंद्रकांत पाण्डेय, हेमंत राय, अमित सिंह, अजय उपाध्याय, अंकुश वर्मा व पंकज सिंह शामिल हैं.

Post a Comment

Comment Me ;)

Previous Post Next Post