Tsunami के लहरों से बचा Surfer
LONDON (3 Oct, Agency): सुनामी का नाम सुनकर ही मन में दहशत पैदा हो जाती है. 2004 का वो मंजर आंखों के आगे झूल जाता है जब साउथ इंडिया समेत साउथ-ईस्ट एशिया के कई तटीय शहरों में सुनामी ने कहर बरपाया था, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि 20 फीट ऊपर उठती दैत्याकार लहरों में सर्फिंग करते हुए भी कोई बच सकता है? शायद नहीं. लेकिन ब्रिटेन के डेवोन में रहने वाले टाम गोगोला ने कुदरत के कहर को मात देकर मौत पर फतह हासिल कर ली.
साउथ प्रशांत महासागर के समोआ द्वीप में पिछले दिनों सुनामी ने भयंकर तबाही मचाई थी. टाम समोआ पर छुट्टियां मनाने गए थे. जिस समय सुनामी आया, उस समय गोगोला समुद्र की लहरों से अठखेलियां कर रहे थे. 22 वर्षीय टाम के पास उस वक्त करने के लिए कुछ नहीं था. सुनामी की लहरों को चीरने के लिए वे सर्फिंग बोर्ड पर तनकर खड़े रहे.
LONDON (3 Oct, Agency): सुनामी का नाम सुनकर ही मन में दहशत पैदा हो जाती है. 2004 का वो मंजर आंखों के आगे झूल जाता है जब साउथ इंडिया समेत साउथ-ईस्ट एशिया के कई तटीय शहरों में सुनामी ने कहर बरपाया था, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि 20 फीट ऊपर उठती दैत्याकार लहरों में सर्फिंग करते हुए भी कोई बच सकता है? शायद नहीं. लेकिन ब्रिटेन के डेवोन में रहने वाले टाम गोगोला ने कुदरत के कहर को मात देकर मौत पर फतह हासिल कर ली.
साउथ प्रशांत महासागर के समोआ द्वीप में पिछले दिनों सुनामी ने भयंकर तबाही मचाई थी. टाम समोआ पर छुट्टियां मनाने गए थे. जिस समय सुनामी आया, उस समय गोगोला समुद्र की लहरों से अठखेलियां कर रहे थे. 22 वर्षीय टाम के पास उस वक्त करने के लिए कुछ नहीं था. सुनामी की लहरों को चीरने के लिए वे सर्फिंग बोर्ड पर तनकर खड़े रहे.