"हैरी पॉटर" बाल कलाकार वैलेट जेल पहुंचा"


17 जुलाई, 2009



लंदन, 17 जुलाई। फिल्म "हैरी पॉटर" के बाल कलाकार का लंदन की अदालत में पेश किया और उसने नशीलापदार्थ मैरीजुआना उगाने की बात स्वीकार की है। कलाकार जैमी वैलेट ने गुरूवार को "वेस्टमिस्टर सिटीमजिस्टे्रट" न्यायालय में सुनवाई के दौरान नशीले पदार्थ उगाने की बात स्वीकारी है। 19 साल के वैलेट ने फिल्मकी सारी श्रृखला में एक स्कूल के छात्र का किरदार निभाया है। कलाकार जैमी वैलेट लिस कार से सफर कर रहे थेउसमं से पुलिस को तलाशी में कैनबिस के आठ बैग और एक चाकू मिला है। इसके बाद पुलिस को उसके मां के घरकी तलाशी में मैरीजुआना नामक नशीले पदार्थ के दस पौघे मिले है। वैलेट को नशीले पदार्थ कैनबिस के उत्पादनकरने के जूर्म में 14 साल की कैद हो सकती है। उसके दोस्त जॉन इन्नस ने नशीला पदार्थ रखने का जुर्म कबूला है।वैलेट और दोस्त जॉन को कैनबिस उत्पादन रखने की अघिकतम 14 साल की सजा हो सकती है। न्यायाघीशटिमोथी का कहना है कि दोनों दोçष्ायों को मंगलवार को सजा सुनाई जाएगी।

Post a Comment

Comment Me ;)

Previous Post Next Post