|
KANPUR ( 30 June): मंगलवार को बादल उमडे़-घुमड़े, लेकिन बरसे बिना ही चले गए. आसमान साफ हुआ तो पारा एकदम से चढ़ गया. रही-सही कसर पुरवइया ने पूरी कर दी. लोग पसीने-पसीने हो गए. देर रात आसमान में काफी घने बादल छा गए. खबर लिखे जाने तक कुछ इलाकों में बारिश भी हुई.
मंडे को बारिश होने से टेम्प्रेचर करीब पांच डिग्री सेल्सियस घट गया था. इससे लोगों को उम्मीद थी कि मंगलवार ठंडा-ठंडा रहेगा. हालांकि मंगलवार को भी सुबह बादल छाए, इससे कानपुराइट्स को मौसम खुशगवार होने की उम्मीद थी, लेकिन बादल छंटते ही तेज धूप निकली. लोग परेशान गर्मी से परेशान हुए और पारा फिर 34.2 से 39 पर पहुंच गया.