GUWAHATI: असम के गड़बड़ी वाले कार्बी आंगलोंग और एन सी हिल्स डिस्ट्रिक्ट्स में मंगलवार को हुई डिफरेंट घटनाओं में एनडीएफबी के छह टेररिस्ट्स समेत कुल दस लोग मारे गए. यहां एक मालगाड़ी पर अटैक भी किया गया और कुछेक घरों को जला दिया गया. यहां सोमवार को टेररिस्ट्स ने एक निजी कंपनी के तीन कर्मचारियों का किडनैप कर लिया था. कश्मीर में पांच की डेथ
SRINAGAR:
कश्मीर घाटी में मंगलवार अलग-अलग एक्सीडेंट्स पांच लोगों की डेथ हो गई. एक पुलिस स्पोक्समैन ने बताया कि सालेर निवासी 13 वर्षीय जबीना की डेडबॉडी दक्षिण कश्मीर में लिद्दर नदी से बरामद किया गया. सबीना नहाते समय नदी में डूब गई थी. पुलिस को दो अन्य डेडबॉडीज मिलीं. इनमें से एक डेडबॉडी की पहचान 50 वर्षीय मोहम्मद मुजफ्फर लोन के रूप में की गई. एलीना केस में पूछताछ PANJIM: गोवा की पुलिस ने पुणे में रह रहे दो स्टूडेंट्स से 19 वर्षीय रूसी युवती एलीना सुखनोवा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के सिलसिले में पूछताछ की है. मृत्यु से कुछ दिन पहले एलीना की गोवा में छुट्टियां मनाने आए इन छात्रों से मुलाकात हुई थी. गौरतलब है कि एलीना की डेडबॉडी गत आठ मई को तिविम स्टेशन के पास रेल की पटरी मिली थी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नैचुरल डेथ थी या मर्डर.
Reviewed by Brajmohan on 12:48 PM Rating: 5

No comments:

Comment Me ;)

Powered by Blogger.