i-next reporter
MEERUT (29 Nov): दिन सोमवार, दिनांक 2 मार्च, 2009. इस दिन एक साथ सीबीएसई और यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का बिगुल बजने जा रहा है. सीबीएसई पहले ही 2 मार्च से एग्जाम शुरू करने की घोषणा कर चुकी है. हालांकि बोर्ड का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम अगले सप्ताह तक ही सामने आएगा. दूसरी तरफ यूपी बोर्ड का शुभ मुहूर्त भी 2 मार्च को ही निकला है. शुक्रवार को बोर्ड सचिव प्रभा त्रिपाठी ने 2 मार्च से 10वीं, 12वीं की परीक्षा शुरू करने की घोषणा की. यूपी बोर्ड का विस्तृत कार्यक्रम भी जल्द सामने आने की संभावना है. मेरठ में यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स की संख्या 37 हजार तक पहुंच गई है. जबकि सीबीएसई में मोटे तौर पर दस हजार स्टूडेंट्स परीक्षा देने जा रहे हैं. दोनों बोर्ड्स में परीक्षाओं की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है.
यह सामग्री http://www.inext.co.in/epaper/default.aspx से ली हैं।
एग्जाम का शुभ मुहूर्त, दो मार्च 2009, दिन सोमवार
Reviewed by Brajmohan
on
11:43 AM
Rating:
No comments:
Comment Me ;)