आधार कार्ड में पता बदलवाने के इच्छुक लोगों को UIDAI ने एक महत्तवपूर्ण सुविधा प्रदान की है। जहां पहले लोगों को इसके लिए केंद्र पर जाना पड़ता था, लंबी लाइनों में लगना पड़ता था और इंतजार करना पड़ता था, वहीं अब घर बैठे ही आप अपने आधार कार्ड का पता बदलवा सकते हैं। UIDAI ने एक ट्वीट कर आधार कार्ड धारकों को यह जानकारी दी है। इस ट्वीट के जरिए लोगों को इसकी प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया है। आइए जानते हैं कि घरे बैठे बिना किसी शुल्क के और कुछ चंद क्लिक्स में कैसे आधार कार्ड का पता बदला जा सकता है।
स्टेप 2. यहां My Adhaar टैब पर जाकर उसमें से Update your adhaar और फिर Update your address online पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3. अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इसमें आपको Proceed update address पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4. फिर एक नया पेज स्क्रीन पर खुलेगा। यहां आपको आधार नंबर और कैप्चा डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5. अपने रजिस्टर्ड नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें और लॉग इन पर क्लिक करें।
स्टेप 6. अप आपको Update address via address proof का विकल्प दिखाई देगा। यह विकल्प चुनकर अपने नए पते की जानकारी भरें।
स्टेप 7. अब आपको बताए गए दस्तावेजों की रंगीन फोटो मोबाइल से क्लिक कर व अपलोड कर आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
स्टेप 8. अब आपकी एप्लिकेशन का वेरिफिकेशन होगा, जिसके बाद आपके आधार कार्ड पर पता बदल दिया जाएगा। नया आधार कार्ड आपको डाक द्वारा कुछ दिन में मिल जाएगा।
No comments:
Comment Me ;)