अपना मेरठ, स्वच्छ मेरठ, नारे के साथ चलाया सफाई अभियान ।
उत्तर प्रदेश की प्रमुख समाजसेवी संस्था आह्वान जन सेवा समिति उत्तर प्रदेश की मेरठ शाखा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर उनके स्वच्छ भारत अभियान की सफल बनाने हेतू आह्वान समिति के सभी उपस्थिति सदस्यो ने कचहरी के हनुमान मंदिर वाले गेट से पश्चिमी कचहरी के अम्बेडकर द्वार तक सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम के कप्तान समिति के वरिष्ठ सदस्य कपिल कुमार भारद्वाज जी और संयोजक प्रेम सागर ने लोगो से जनसंपर्क किया और लोगो की मदद से सफाई अभियान की साकार रूप दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी निकित माहेश्वरीए संस्था अध्यक्ष एडवोकेट अरुण कुमारए सचिव एडवोकेट नवनीत कुमार शर्माए कोषाध्यक्ष प्रदीप पालए अभिषेक रोतेला आदि लोगो ने सहयोग दिया। संस्था के संगठन मंत्री इंजीनियर शोभित अग्रवाल जी ने लोगो से अपील की है कि वो भी मेरठ को साफ सुथरा बनाने में लिए संस्था के साथ जुडे।