Here mouse decides the Prime Minister



i next reporter
KANPUR (19 March):
अब यह आपके हाथ में है किआप किसे पीएम बनाना चाहते हैं. इसके लिए आपको सांसदों के भरोसेनहीं रहना है, क्योंकि आपके हाथ मेंमाउस है, जो इन्हें सीधे कंट्रोल करसकता है. जी हा! हम बात कर रहे हैंउन ऑनलाइन गेम्स की जो हैदराबादकी कंपनी ने लांच किए हैं. इनमें बसआपको तय करना है कि आप किसकासाथ देते हैं.
यहां मिलेंगे गेम्स
अगर आप नेट यूजर हैं तो अपनेकंप्यूटर पर
www.onlinereal games.com, www.games2win. com/en/arc ade/arcade_singh_is_king.asp पर लॉगइन करके इन गेम्सका मजा ले सकते हैं. आप यहां उनलीडर्स को जिन्हें अब तक सिर्फ टीवीपर बड़े-बड़े बयान देते देखते थे, अपनीकुर्सी बचाने की जंग लड़ते देख सकतेहैं.
मनमोहन, अडंवाणी और मायावती

गेम्स के इस ग्रुप को पॉलिटिकल वॉरनाम दिया गया है. इसके लिए सभीलीडर्स रेस, हर्डल रेस और स्वमिंगकरते भी नजर आएंगे. इन गेम्स मेंसबसे ज्यादा अट्रैक्शन वाले वे गेम्स हैंजिनमें से एक में प्रेजेंट प्राइममिनिस्टर मनमोहन सिंह और बीजेपीकी तरफ से प्रोजेक्टेड प्राइम मिनिस्टरएलके आडवाणी के बीच टग ऑफ वॉरकी जंग होती है. इसमें जो अपनी तरफकुर्सी खिसका ले जाएगा वही जीतेगा. एलके आडवाणी की टीम के अलावातीसरे मोर्चे की लीडर के तौर परमायावती से भी यह जंग लड़ी जाती है. इस गेम के अलावा लोगों को और एकगेम भा रहा है. इसमें प्राइम मिनिस्टरमनमोहन सिंह को माउस की मदद सेहवा में रखे रहने की जरूरत होती हैजितनी देर प्राइम मिनिस्टर हवा मेंरहेंगे उतने ही वोट्स उनकी झोली मेंमाने जाएंगे. हू विंस, हू विंस 2, हू विंसपॉलिटिकल सेगमेंट वॉर, फन वोट, फन वोट 2 और ऐसे कई गेम्स इससाइट पर अवेलेबल हैं. प्रतीक केमुताबिक गेम्स से उन्हें एकसाइकोलॉजिकल संतुष्टि मिलती है. वेस्वयं को गेम्स के माध्यम से उस नेताके करीब पाते हैं जिसे पीएम बनाने केलिए चुनते हैं. बिजनेसमैन अभिषेकके मुताबिक इन गेम्स के जरिए इनपॉलिटिशियंस को नचा सकते हैं, सपना की माने तो इन गेम्स के जरिएलोग अपने कैंडिडेट को जीता हुआमानकर इसी में संतुष्ट हो जाते हैं.

Post a Comment

Comment Me ;)

Previous Post Next Post